31 October 2025
बास्केट बॉल में सिरमौर रहा रायपुर, सरगुजा ने जीता क्रिकेट का रोमांचक मुकाबला…. आज किये जाएंगे पुरस्कृत
आयोजन खेल प्रशासन राज्य

बास्केट बॉल में सिरमौर रहा रायपुर, सरगुजा ने जीता क्रिकेट का रोमांचक मुकाबला…. आज किये जाएंगे पुरस्कृत

Sarguja express…..

अंबिकापुर. 25वीं राज्य स्तरीय क्रीडा प्रतियोगिता के तीसरे दिन आज अण्डर 14 क्रिकेट बालक में टीम सरगुजा ने अंतिम गेंद पर विजय हासिल करते हुये सबका दिल जीत लिया। सरगुजा ने रोमांचक खेल में बिलासपुर को हराया। इसी तरह बैडमिंटन 14, 17 एवं 19 वर्ष बालक एवं बालिका में टीम चैम्पियनशिप का परिणाम घोषित किया गया। नेशनल हेतु छत्तीसगढ की टीम का चयन किया गया। प्रतियोगिता स्थल पर उपस्थित अतिथियों द्वारा रा विजेताओं को गोल्ड, सिल्वर तथा ब्रांज मेडल देकर सम्मानित किया गया। जिला स्तर के अधिकारी रविशंकर पाण्डेय, भरत अग्रवाल तथा संजीव सिंह ने विभिन्न आवास स्थलों का निरिक्षण किया तथा भोजन व्यवस्था की जानकारी ली। इसी तारतम्य में बास्केट बाल अण्डर 17 सरगुजा ने बिलासपुर को हराया। बस्तर विरूद्ध बिलासपुर में 14 वर्ष बालिका वर्ग में बिलासपुर विजेता रही। 17 वर्ष बालिका में रायपुर में रायपुर ने दुर्ग को हराकर अपनी बढत बनायी। 19 वर्ष बालक में बस्तर ने दुर्ग को 01 बासकेट के अन्तर से हराया। रायपुर दुर्ग 17 वर्ष बालक बास्केट बाल स्पर्धा में रायपुर सिरमौर रहा जबकि 19 वर्ष बालिका में सरगुजा ने दुर्ग की बालिकाओं का हराकर अपना वर्चस्व बरकरार रखा। राष्ट्रीय कोच राजेश प्रताप सिंह ने बताया कि इस टुर्नामेंट में अर्न्तराष्ट्रीय बास्केट बाल में दिव्या रंगारी रायपुर संभाग एवं राष्ट्रीय बास्केट बॉल खिलाडी अनामिका चौबे ने सिरकत की।
आज खेले गये फुटबाल 19 वर्ष बालिका वर्ग में बस्तर ने बिलासपुर को 10 गोल से हराया जबकि रायपुर व दुर्ग बिना गोल किये बराबरी पर रहे।
25 वीं राज्य स्तरीय शालेय कीड़ा प्रतियोगिता में आज दिनांक 31.10.2025 को समापन समारोह कार्यक्रम का आयोजन दोपहर 01:00 बजे से रखा गया है। समापन कार्यकम में मुख्य अतिथि के रूप में वित्त मंत्री  ओ०पी० चौधरी, स्कूल शिक्षा मंत्री गजेन्द्र यादव कार्यक्रम अध्यक्ष पर्यटन मंत्री राजेश अग्रवाल विशिष्ट अतिथि के रूप में लुण्ड्रा विधायक प्रबोध मिंज, सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो, छ०ग० गृह निर्माण मण्डल अध्यक्ष अनुराग सिंहदेव राज्य युवा आयोग अध्यक्ष विश्व विजय सिंह तोमर, महापौर श्रीमती मंजूषा भगत, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती निरूपा सिंह, नगर पालिक निगम सभापति हरमिंदर सिंह (टिन्नी), जिला पंचायत उपाध्यक्ष देवनारायण यादव के उपस्थिति में किया जाएगा। अतिथियों द्वारा प्रतियोगिता में विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *