21 November 2024
बरसात से पहले 102 एंबुलेंस का हुआ ऑडिट ,,,बरसात में सुरक्षित ड्राइविंग के दिए टिप्स,,, ताकि लोगों को सेवा देने में कोई भी परेशानी ना हो 
स्वास्थ जांच नियम निरीक्षण राज्य सलाह

बरसात से पहले 102 एंबुलेंस का हुआ ऑडिट ,,,बरसात में सुरक्षित ड्राइविंग के दिए टिप्स,,, ताकि लोगों को सेवा देने में कोई भी परेशानी ना हो 

अम्बिकापुर: सरगुजा जिले में 16 महतारी एक्सप्रेस एंबुलेंस संचालित है जो घर से अस्पताल ,अस्पताल से घर और अस्पताल से अस्पताल रेफर करने पर गर्भवती महिलाओं एवं नवजात शिशुओं को सेवा प्रदान करता है। अभी महतारी एक्सप्रेस 102 का संचालन CAMP संस्था के द्वारा किया जा रहा है। नयी एंबुलेंस का संचालन करते हुए 9 माह हो चुके हैं। बरसात को देखते हुए सभी एम्बुलेंस का ऑडिट किया जा रहा है अगर कोई कमी हो तो उसे समय रहते दूर किया जा सके जिससे लोगों को सेवा देने में कोई भी परेशानी ना हो।

साथ में बरसात के मौसम में सुरक्षित और प्रभावित ड्राइविंग करने के लिए निम्नलिखित सावधानियां और दिशा निर्देशों का पालन करने के लिए चालकों को सुझाव दिया गया है। और बताया गया कि रोजाना ब्रेक टायर लाइट और वाइपर की जांच करते रहें. गति नियंत्रण का ध्यान दें,गीले रास्ते पर नियंत्रण बनाए रखने के लिए गति को कम रखें गीली एवं मिट्टी युक्त सतह पर तीव्रता से ब्रेक ना लगावे, अचानक ब्रेक लगाने और तीव्र गति से मोड़ने से बचे हैं,वाहनों के बीच की दूरी बनाये रखें ताकि ब्रेकिंग में अधिक समय मिल सके, बड़े गड्ढों या पानी के जमाव वाले रास्तों से बचें इससे एक्सीडेंट का खतरा बना रहता है, भारी बारिश के दौरान दृश्यता सुधारने के लिए लो और हाई बीम हेडलाइट का उपयोग करते रहें, आंधी तूफान में पेड़ के नीचे गाड़ी खड़ा ना रखें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *