Sarguja express
अंबिकापुर. ग्रामीणों के सहमति के बगैर स्मार्ट मीटर लगाए जाने को लेकर दरिमा में आज फिर अप्रिय स्थिति निर्मित हो गई। विद्युत विभाग के द्वारा ठेके पर घरों में स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य कराया जा रहा है। शासन ने यह नीति निर्धारित की है कि ग्रामीण क्षेत्रों में यह उपभोक्ता के इच्छा पर है कि वो चाहे तो स्मार्ट मीटर लगवाये अथवा पुरानी व्यवस्था को चुने। स्मार्ट मीटर लगने के बाद अधिक बिलिंग की ठोस शिकायत और भविष्य में प्रीपेड बिलिंग की जानकारी के कारण ग्रामीण स्मार्ट मीटर की व्यवस्था को अपनाने को तैयार नहीं हैं। पूर्व में भी दरिमा क्षेत्र में इसे लेकर ग्रामीणों और स्मार्ट मीटर लगाने वाले कर्मचारियों में टकराव की स्थिति बन चुकी है। आज दरिमा में ठेका कर्मचारी ग्रामीणों की सहमति के बगैर उनके घरों में मीटर बदल स्मार्ट मीटर लगा रहे थे जिससे तनाव की स्थिति निर्मित हो गई। इस बात की सूचना पर पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष राकेश गुप्ता और दरिमा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष श्रीमती वायु श्री सिंह मौके पर पहुंचे और विद्युत विभाग के अधिकारियों से चर्चा कर मीटर बदलने के काम को रुकवाया। पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने बतलाया कि ग्रामीणों में स्मार्ट मीटर को लगाने से पहले से ही रोष था, ऊपर से राज्य सरकार द्वारा बिजली बिल हाफ योजना को वापस लेने के निर्णय ने आग में घी डालने का काम किया है। राज्य सरकार के इस निर्णय के कारण ग्रामीण महंगाई के इस दौर में पड़ने वाले अतिरिक्त बोझ को लेकर सहम गए हैं। विद्युत विभाग के अधिकारियों से चर्चा के उपरांत ग्रमीणों की ओर से उन्हें व्हाट्सएप के माध्यम से ज्ञापन भेज बिजली बिल हाफ योजना को बहाल करने के साथ ही स्मार्ट मीटर लगाने में ग्रामीणों की सहमति लेने को कहा है।