सीतापुर -अस्पताल के आयुश विभाग में पदस्थ फार्मासिस्ट की मनमानी से मरीज को खासी परेशानी हो रही है। ये फार्मासिस्ट समय से पहले ही अपना ऑफिस मे ताला लटकाकर घर चली जाती है। जिससे मरीजो को बगैर दवा लिए अपना घर वापस लौटना पड़ता है।
विदित हो कि अस्पताल के आयुश विभाग अपने निर्धारित समय पर दोनों टाईम खुलता और बंद होता है। डॉक्टर भी पूरे समय अपनी सेवा दे रहे है, किंतु वही फार्मासिस्ट समय से आधा घंटा पूर्व अपना दवा वितरण कक्ष बंद कर घर चलें जाते है। जिससे वहां इलाज कराने पहुंचे मरीजों को वगैर दवा लिए वापस लौटना पड़ रहा है। इस तरह फार्मासिस्ट कि मनमानी से मरीजो को काफी परेशानी हो रही है।
इस सम्बन्ध मे डॉक्टर ए,ए,अंसारी ने बताया कि मुझे भी फार्मासिस्ट बिना बताये मनमानी ढंग से अपना ऑफिस( दवा वितरक कक्ष) बंद कर चलें जाती है। जिससे मेरे द्वारा लिखा दवा मरीज को नहीं मिल पता है ,उन्हें दूसरे दिन आकर दवा लेना पड़ता है।