22 December 2024
प्रेस काउंसिल ऑफ बलरामपुर का हुआ विस्तार, ब्लाक अध्यक्ष कुसमी अमित सिंह बनाए गए
बैठक राज्य

प्रेस काउंसिल ऑफ बलरामपुर का हुआ विस्तार, ब्लाक अध्यक्ष कुसमी अमित सिंह बनाए गए

कुसमी।बलरामपुर जिले के कुसमी में आज प्रेस काउंसिल ऑफ बलरामपुर की ब्लाक स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया ..जिले के संरक्षक राकेश भारती और जिला उपाध्यक्ष कुंदन गुप्ता के नेतृत्व में इस बैठक का आयोजन हुआ और सभी की सर्व सहमति से ब्लॉक इकाई का विस्तार किया गया ।

जिसमें ब्लाक संरक्षक में राकेश भारती,हरीश मिश्रा, नेजाम अली, बिकास मंडल, ब्लाक अध्यक्ष अमित सिंह,ब्लॉक उपाध्यक्ष फिरदोश आलम , चन्द्रदीप यादव, ओम तिवारी,सुनील चेरवा,सचिव इरसाद आलम,कोषाध्यक्ष युसूफ खान, सह सचिव परबेज खान,ब्लॉक प्रवक्ता खालिद, विक्रम गुप्ता, प्रवक्ता सलाहकार सन्तोष प्रसाद गुप्ता , मीडियम प्रभारी विसाल गुप्ता,सह मीडिया प्रभारी, अमर दयाल यादव सदस्य,विवेक सिंह , सददाम खान,सादाब खान,सुहेल आलम,विवेक यादव,
सभी ने मिलकर प्रेस काउंसिल ऑफ बलरामपुर को आगे बढ़ाने की रणनीति पर विचार किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *