अम्बिकापुर। प्रदेश में राइस मिलर्स के ठिकानों पर पड़े ईडी के छापे पर खाद्य मंत्री अमरजीत भगत का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि
भाजपा टेरर पैदा करने की कोशिश कर रही है ताकि कोई कांग्रेस का समर्थन ना करे, कोई साथ ना दे।
भाजपा डराने की राजनीति कर रही है। डर से कोई सफल नही होता है।
किसी को टारगेट कर के मजबूत राष्ट्र का निर्माण नही किया जा सकता। इस प्रकार बदले की कार्यवाही नही होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि मैं जैसा सामने हु वैसा अंदर से हुं… मुझे क्या करेंगे।
बता दें की प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने एक बार फिर छत्तीसगढ़ में कई जगह छापामार कार्रवाई की है। ईडी की यह कार्रवाई राइस मिलर्स और कारोबार से जुड़े हुए लोगों पर की गई है। ईडी की टीम ने राजधानी रायपुर, दुर्ग और कोरबा में छापा मारा है।
जानकारी के मुताबिक ईडी की टीम रायपुर के तिल्दा – नेवरा में तिरुपति राइस मिल, अमित चावल उद्योग, दुर्ग में राइस मिलर एसोसिएशन के अध्यक्ष कैलाश रुंगटा के भिलाई और दुर्ग स्थित ठिकानों पर कार्रवाई कर रही है। वहीं राइस मिलर और होटल कारोबारी कमल अग्रवाल के सभी ठिकानों, कोरबा में बीजेपी के कोषाध्यक्ष और राइस मिलर गोपाल मोदी के ठिकानों पर कार्रवाई चल रही है।
जानकारी के मुताबिक यह पूरी कार्रवाई नान घोटाले को लेकर की जा रही है। प्रदेश में 20 जगह पर एक साथ ईडी की कार्रवाई चल रही हैं।