Sarguja express…..
प्रतापपुर। प्रतापपुर के गणेशपुर जंगल क्षेत्र में गुरुवार दोपहर एक जंगली हाथी मेन रोड पर विचरण करता देखा गया। हाथी के अचानक सड़क पर आने से राहगीरों में हड़कंप मच गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हाथी काफी देर तक सड़क किनारे और बीच में टहलता रहा, जिससे वाहनों की आवाजाही रुक गई।
दिन के उजाले में हाथी के इस तरह घूमने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। लोग वन विभाग से अपील कर रहे हैं कि हाथियों की लगातार हो रही आमद को नियंत्रित किया जाए, ताकि कोई बड़ी जनहानि न हो। वन विभाग की टीम को सूचना दे दी गई है, लेकिन खबर लिखे जाने तक हाथी जंगल की ओर वापस चला गया था।
वन परिक्षेत्र – प्रतापपुर, सर्किल – धरमपुर के ग्राम मदननगर गेयूरा मुंडा बांस बाड़ी के बगल में 03 हांथी विचरण कर रहे है। इस वक्त हाथियों का झुंड और डकैती हाथी के साथ में देखा गया है जहां ग्रामीणों में हाथी को लेकर काफी आंकड़ों से तथा अभी खेतों में धान का फसल को भी नष्ट किया जा रहा है प्रतापपुर विकासखंड के चारों ओर अलग-अलग स्थान पर हाथी आतंक मचा रहा है कभी मुख्य मार्ग पर निकल जाता है तो कभी गांव में निकल जाता है कभी खेतों में निकल जा रहा है। फिलहाल अभी हाथी किसी प्रकार का जान माल का हनी तो नहीं पहुंचा है मगर यह बहुत खूंखार हाथी है। अगर इसका चपेट में गलती से भी कोई आ गया तो वह सीधा यमराज का स्वर्ग द्वार पहुंच जाएगा।
फिलहाल आज ही दो युवक हाथियों से खिलवाड़ करते हुए दिखाई दिए जिसको हाथी दौड़ा रहा है और युवक भाग रहे हैं रील बनाने के चक्कर में हाथियों के चपेट में युवक आते-आते बचे गांव में हाथियों को लोग खिलवाड़ बना दे रहे हैं। किस तरह का घटनाक्रम देखकर सोशल मीडिया में भी जमकर लोग गाली दे रहे हैं हाथी से खिलवाड़ लोग जानबूझकर कर रहे हैं।