5 August 2025
पैरोल से फरार आरोपी की गिरफ़्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक सरगुजा ने जारी की इनाम की उद्घोषणा
क्राइम अपील देश राज्य सूचना

पैरोल से फरार आरोपी की गिरफ़्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक सरगुजा ने जारी की इनाम की उद्घोषणा

Sarguja express…..

अंबिकापुर…. पैरोल से फरार आरोपी की गिरफ़्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक सरगुजा ने इनाम की उद्घोषणा जारी की है.
थाना कोतवाली अंबिकापुर, जिला-सरगुजा कलेक्टर के धारा-262 बी.एन.एस. का आरोपी (बंदी) सिराज पिता स्व. नूर मोहम्मद उम्र 40 वर्ष निवासी मोमिनपुरा, पर्राडांड पेटर गली जिसकी अवकाश अवधि (पैरोल) दिनांक 10 नवंबर /24 तक नियत थी. उक्त बंदी अवकाश उपभोग कर वापस नहीं आया तथा फरार हो गया है। जिसके विरुद्ध जेल नियमावली के बंदी छु‌ट्टी नियम 1989 के नियम-11 की शतों को भंग करने पर अपराध पंजीबद्ध कर लगातार पतासाजी / गिरफ्तारी का हरसंभव प्रयास किया गया, किन्तु अभी तक उसका कोई पता नहीं चला है।
मामले मे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सरगुजा राजेश कुमार अग्रवाल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जिला-सरगुजा (छ.ग.) द्वारा प्रकरण की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए व पुलिस रेग्युलेशन के पैरा 80-ए में निहित दी गई शक्तियों का प्रयोग करते हुए घोषणा किया गया कि जो कोई प्रकरण के आरोपी (बंदी) सिराज पिता स्व. नूर मोहम्मद उम्र 40 साल निवासी मोमिनपुरा, पर्राडाड़ पेंटर गली अंबिकापुर जिला सरगुजा के संबंध में ऐसी जानकारी देगा जिससे आरोपी की गिरफ्तारी हो सके या गिरफ्तार करायेगा अथवा गिरफ्तार करेगा उसे 5,000/- (पाँच हजार रूपये) के ईनाम की राशि से पुरस्कृत किया जायेगा। सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जावेगा। पुरस्कार वितरण के संबंध में अंतिम निर्णय पुलिस अधीक्षक जिला सरगुजा (छत्तीसगढ़) का होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *