22 November 2024
पेंडिंग अपराध के प्रतिशत में लाएं कमी,,निगरानी एवं गुंडा बदमाशों पर लगातार बनाएं पैनी नजर…पुलिस अधीक्षक ने दिए निर्देश, थाना व चौकी प्रभारियों की अपराध समीक्षा बैठक ली,,,एक महीने के भीतर 16 नाबालिगो के बरामद करने पर पूरी पुलिस टीम को किया प्रोत्साहित
क्राइम बैठक राज्य

पेंडिंग अपराध के प्रतिशत में लाएं कमी,,निगरानी एवं गुंडा बदमाशों पर लगातार बनाएं पैनी नजर…पुलिस अधीक्षक ने दिए निर्देश, थाना व चौकी प्रभारियों की अपराध समीक्षा बैठक ली,,,एक महीने के भीतर 16 नाबालिगो के बरामद करने पर पूरी पुलिस टीम को किया प्रोत्साहित

अंबिकापुर। शनिवार को पुलिस अधीक्षक सरगुजा द्वारा पुलिस कोऑर्डिनेशन सेंटर मे राजपात्रित पुलिस अधिकारियो सहित थाना/चौकी प्रभारियों की अपराध समीक्षा बैठक ली गई। समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को पेंडिंग अपराध के प्रतिशत मे कमी लाकर अपराध नियंत्रण करने हेतु बेहतर पुलिसिंग करने दिशा निर्देश दिए गए। महिलाओ एवं नाबालिगो की गुमशुदगी के मामलो मे पुलिस टीम को त्वरित कार्यवाही करने एवं गुम युवतियों को बरामद करने के सख्त निर्देश दिए गए।

विशेष अभियान के तहत एक महीने के भीतर 16 नाबालिगो के बरामद करने पर पूरी पुलिस टीम को प्रोत्साहित किया गया। विधानसभा चुनाव से पूर्व लघु अधिनियम की कार्यवाही मे तेजी लाने एवं अभियान चलाकर गिरफ़्तारी एवं स्थाई वारंटो की तामिली करने भी पुलिस अधीक्षक ने निर्देश दिए हैं।
आज दिनांक को पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्री सुनील शर्मा (भा.पु.से.)द्वारा पुलिस को-ऑर्डिनेशन सेंटर मे जिले के सभी पुलिस राजपत्रित अधिकारियो समेत थाना /चौकी प्रभारियों की समीक्षा बैठक लेकर थानावार आपराधिक प्रकरणों की समीक्षा की गई।
पुलिस अधीक्षक सरगुजा द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव से पूर्व जिले मे समंस वारंटो की तमिली मे अभियान चलाकर कार्यवाही करने के साथ ही प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की संख्या बढ़ाकर आपराधिक प्रकरणों मे लगातार संलिप्त अपराधियों पर जिला बदर की कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए,निगरानी बदमाशों एवं गुंडा बदमाशों पर लगातार पैनी नजर बनाये रखने हेतु भी निर्देशित किया गया हैं, चोरी के मामलो मे शामिल पूर्व के सभी आरोपियों का डाटा संधारण करने के निर्देश दिए गए हैं जिससे कि वर्तमान के मामलो मे संलिप्तता पाये जाने पर सख़्ती के साथ तत्काल कार्यवाही की जा सके।

4 पुलिस अधिकारी कर्मचारी हुए सेवानिवृत्त, एसपी ने किया सम्मानित

 


समीक्षा बैठक के दौरान जिले मे कार्यरत 04 पुलिस अधिकारी कर्मचारी को उनके 62 वर्ष की अर्धवार्षिकी आयु पूर्ण करने पर उप पुलिस अधीक्षक अरविन्द मिंज, निरीक्षक दिनेश साहू, सहायक उप निरीक्षक इसदोर एक्का, आरक्षक रेमिस तिर्की को शाल श्रीफल देकर सम्मानित किया गया, पुलिस अधीक्षक सरगुजा द्वारा सभी सेवानिवृत पुलिस अधिकारियो कर्मचारियों से आत्मीयता से बात कर विभाग के अनुभव को साझा किया। साथ ही सेवानिवृति के बाद की योजनाओं के बारे मे विस्तृत जानकारी ली गई, पुलिस अधीक्षक सरगुजा द्वारा सेवानिवृत अधिकारियो कर्मचारियों को पुलिस विभाग का अभिन्न अंग बताते हुए किसी भी प्रकार की समस्या मे तत्काल अवगत कराने की जानकारी दी गई, सभी सेवानिवृत अधिकारियो कर्मचारियों को समीक्षा बैठक के दौरान ही पेंशन आदेश दिए गए।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *