7 August 2025
पूर्व डिप्टी सीएम सिंहदेव के पैलेस में चोरी, पीतल की 15 किलो वजनी हाथी की मूर्ति गायब….पीछे के रास्ते घुसा चोर… सीसीटीवी में वारदात हुई कैद
क्राइम राज्य

पूर्व डिप्टी सीएम सिंहदेव के पैलेस में चोरी, पीतल की 15 किलो वजनी हाथी की मूर्ति गायब….पीछे के रास्ते घुसा चोर… सीसीटीवी में वारदात हुई कैद

Sarguja express….

अंबिकापुर. छत्तीसगढ़ के पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव के निवास में चोरी हुई है। सरगुजा पैलेस परिसर से लगे कोठीघर में रविवार (3 अगस्त) की रात 1 बजे चोर अंदर घुसा। बदमाश पीतल से बनी हाथी की मूर्ति चुराकर भाग गया। घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है।

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक अज्ञात युवक परिसर में चोरी कर वापस जाता दिखाई दे रहा है। चोर पीछे के रास्ते आया था। मूर्ति का वजन करीब 15 किलो से ज्यादा था, जिसकी कीमत 40 हजार रुपए आंकी गई है। पुलिस ने मामले मे अपराध दर्ज कर लिया है। फिलहाल, टीएस सिंहदेव विदेश प्रवास पर हैं।
बता दे कि कोठीघर की सुरक्षा निजी सुरक्षाकर्मियों के जिम्मे है। कर्मियों को जब इसकी भनक लगी तो उन्होंने
सीसीटीवी खंगाला। तब चोरी की बात पता चली। जिसके बाद कोठीघर के मैनेजर राज सोनी ने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई।
कोतवाली थाना प्रभारी मनीष सिंह परिहार ने बताया कि मामले में धारा 305, 331 (4)- बीएनएस के तहत अपराध दर्ज किया गया है। फुटेज के आधार पर आरोपी के शिनाख्त की कोशिश की जा रही है।

 

राजपरिवार का निवास है कोठीघर

कोठीघर का उपयोग कई सालों तक कांग्रेस कार्यालय के रूप में किया जाता रहा है। अभी टीएस सिंहदेव का निवास ‘तपस्या’ बना हुआ है। राजपरिवार के लोग जब आते हैं तो वे कोठीघर में रहते हैं। इसका निर्माण कई साल पहले पैलेस के क्षतिग्रस्त होने के बाद कराया गया था। जिस पीतल की मूर्ति की चोरी हुई है, वह 2 साल पहले लाई गई थी। कोठीघर के रेनोवेशन के दौरान मूर्ति मुख्य दरवाजे के पास सजाई गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *