पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज द्वारा जिला मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर का वार्षिक निरीक्षण
अंबिकापुर. पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज अंकित गर्ग द्वारा जिला मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर के रक्षित केंद्र, पुलिस अधीक्षक कार्यालय सहित थाना/चौकी का वार्षिक निरीक्षण किया गया । सर्वप्रथम पुलिस महानिरीक्षक द्वारा रक्षित केंद्र एमसीबी में परेड कि सलामी दी गई, सलामी पश्चात परेड का निरीक्षण किया गया। निरीक्षक दौरान परेड में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले अधिकारी/कर्मचारियों को पुरुस्कृत कर प्रोत्साहित किया गया।
पुलिस महानिरीक्षक के सतत मार्गदर्शन व पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व मे रक्षित केंद्र एमसीबी के प्रांगण मे पुलिस दरबार का आयोजन किया गया। जिस दौरान पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों से रूबरू होते हुए उनके समस्याएं सुनी गई। जिसके दौरान जवानों ने दरबार में प्रमोशन, स्थानांतरण, मेडिकल निकाल जैसे अपनी समस्याओं को पेश किया, उनके समस्या का तत्काल निराकरण करने हेतु संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए गए। दरबार के दौरान रेंज आईजी द्वारा अपने उदबोधन मे अधिकारियों/कर्मचारियों को जनता के बीच संवेदनशील रहकर कार्य करने की नसीहत दी गई। साथ ही उनके द्वारा भारत सरकार द्वारा नये कानून भारतीय दण्ड संहिता में संशोधन नवीन भारतीय न्याय व्यवस्था और भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता के बारे में उपस्थित सभी अधिकारी/कर्मचारियों बीच जानकारी दी गई।
वार्षिक निरीक्षण दौरान रेंज आईजी द्वारा रक्षित केंद्र के वाहन शाखा का विधिवत निरीक्षण किए। निरीक्षण दौरान शासकीय वाहनों की अद्यतन स्तिथि के संबंध में चालकों से विस्तृत रूप से जानकारी लेते हुए वाहनों के मेंटेनेंस व उनके रख-रखाव सहित गाड़ियों का लॉक बुक इत्यादि विधिवत चेक करने के दौरान त्रुटियां पाए जाने पर रक्षित निरीक्षक एवं एमटीओ को कड़ी फटकार लगाते हुए हुए तत्काल रिकॉर्ड संधारित करने हेतु आदेश दिए।
रक्षित केंद्र एमसीबी में भवन की आपूर्ति के कारण विभाग से संबंधित सामग्री शस्त्रागार व स्टोर शाखा के सामानों, उपकरणों को व्यवस्थित रूप से रख रखाव हेतु रूम का प्रबंध करने हेतु रक्षित निरीक्षक को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय एमसीबी का निरीक्षण
रक्षित केंद्र निरीक्षण पश्चात रेंज आईजी द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय एमसीबी का निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के दौरान कार्यालय के सभी शाखाओं के कार्यो का बारीकी से आवलोकन करते हुए अपूर्ण रिकॉर्ड दुरुस्त करने हेतु हिदायत दी गई। सेवा निवृत्त होने वाले अधिकारी कर्मचारियों को समय पर उनके जी.पी.एफ इत्यादि का भुगतान के साथ साथ उनके पेंशन अविलंब प्राप्त हो इस बाबत मुख्य लिपिक को निर्देशित किए। कार्यालय में कार्यरत सभी अधिकारी/कर्मचारियों की बैठक लेकर कार्यालयीन कार्यों में शीघ्रता लाने हेतु निर्देश दिए, साथ ही समय समय पर वरिष्ठ कार्यालयों से प्राप्त होने वाले दिशा-निर्देशों का अक्षरशः पालन करने हेतु समझाइश दी गई।
थाना प्रभारीओं को सख्त निर्देश
रेंज आईजी द्वारा जिले के समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को कड़े रुख अपनाते हुए निर्देश दिए कि किसी भी तरह के अवैध मादक पदार्थों/अवैध कारोबार नही होना चाहिए।पुलिस महानिरिक्षक द्वारा जिले के समस्त राजपत्रित एवं थाना प्रभारीओं को कड़े रुख अपनाते हुए बोले कि जिले में किसी भी तरह से अवैध रूप से कोयला,कबाड का कारोबार नहीं होना चाहिए। अवैध कोयला, कबाड़ का कारोबार करने वालो के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने हेतु सख्त निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने कहा कि ऐसा कोई अवैध कारोबार का मामला मेरे संज्ञान में आया तो संबंधित थाना प्रभारी जिम्मेदार होगे।
एमसीबी प्रवास के दौरान रेंज आईजी देर रात अचानक पहुंचे थाना चिरमिरी
जिला मुख्यालय निरीक्षण पश्चात पुलिस महानिरीक्षक द्वारा थाने के निरीक्षण हेतु अचानक देर रात थाना चिरमिरी पहुंचे। जहां थाना का विधिवत निरीक्षक किए।थाने में संधारित विभिन्न पंजियों तैनाती रजिस्टर, जरायम पंजी, दैनिक डायरी, मर्ग डायरी, निगरानी गुंडा बदमाशों का सूची, मालखाना, शत्रागार के साथ-साथ सीसीटीएनएस कक्ष का विधिवत अवलोकन किए,साथ ही उन्होंने निर्देशित किया कि गंभीर अपराध, गुम बालक – बालिकाओ,चिटफंड जैसे प्रकरणों का थाना प्रभारी स्वयं विवेचना करें, एवं समंस वारंट की तामिली समय सीमा में कराने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके अलावा थाना झगराखांड, थाना खड़गंव का भी निरीक्षण किया गया।
कार्य में लापरवाही पाए जाने पर चौकी प्रभारी कोरिया को किए निलंबित
थाना/चौकी का निरीक्षण के दौरान थाना चिरमिरी अंतर्गत चौकी प्रभारी कोरिया द्वारा कार्य में लापरवाही पाए जाने पर तत्काल प्रभाव से चौकी प्रभारी कोरिया को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। साथ ही उन्होंने कड़े रुख अपनाते हुए कहा कि विभाग के कार्य में लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं है।
वार्षिक निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक एमसीबी चंद्र मोहन सिंह , एसडीओपी मनेंद्रगढ़ अलेक्सियुस टोप्पो, नगर पुलिस अधीक्षक चिरमिरी दीपिका मिंज, रक्षित निरीक्षक हेमेंत टोप्पो सहित समस्त थाना/चौकी प्रभारी एवं आईजी स्टेनो पुस्पेंद्र शर्मा, रीडर सुभाष ठाकुर उपस्थित रहें।