दुकानदार ने लगाया आरोप,,,आईजी कार्यालय में शिकायत के 11 माह बाद भी अब तक कोई कार्रवाई नहीं
अम्बिकापुर। छत्तीसगढ़ के अम्बिकापुर में एक पुलिसकर्मी की गुंडागर्दी सामने आई है। मामला वर्ष 2023 का है। पुलिसवाले ने एक कपड़ा व्यवसायी को कई दिनों तक प्रताड़ित किया। व्यवसायी को अपने पुलिस होने का धौंस दिखाते हुए उसके कपड़े की दुकान से हजारों रुपए के कई नग उठाकर ले गया और इसके बदले रूपये भी नहीं दिए। यही नहीं पुलिस कर्मी ने दुकानदार से रूपये भी धमकी देकर ले लिए , जिसे अब तक वापस नहीं लौटाया है। इस मामले में पीड़ित ने आईजी कार्यालय तक में शिकायत दी थी, लेकिन शिकायत के 11 माह जाने के बाद भी अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। उक्त पुलिसकर्मी अम्बिकापुर से ट्रांसफर होकर बलरामपुर जिले में पदस्थ है।
दरअसल, अम्बिकापुर कोतवाली थाना इलाके तकिया रोड निवासी रवि गुप्ता पिता स्व. रामपति प्रसाद गुप्ता (34 वर्ष) ने सरगुजा आईजी कार्यालय में 10 जुलाई 2023 को एक शिकायत सौंपा था । जिसने रवि गुप्ता ने बताया था कि उसकी देवींगज रोड में फैशन हाऊस के नाम से मेन्स वियर कपडे का दुकान है। शिकायत में दुकानदार नेआरोप लगाया था प्रवीण नामक सिपाही जो कि सोनपुर कला शंकरघाट के पास रहने वाला है। ये लगभग 3 साल पहले मेरे दुकान में तीन-चार सिपाही लोग को लेकर आया और मेरे दुकान में रखी जिन्स के टेग को देखकर कहने लगा कि तुम्हारे दुकान में जो जिन्स बेचने के लिये रखो हो उसमें जो कंपनी का टेग लगा हुआ है। उस कंपनी का जिन्स नही है ,तुम डुप्लीकेट माल बेचते हो, कहकर दुकान में रखी सभी जिन्स को बोरा में भर कर जप्त करवाने का धमकी देने लगा।बाद में जी.एस.टी. बिल मांगने लगा और धमकाने लगा कि जी.एस.टी चोरी में जेल करा दूगां। बहुत धमकाने चमकाने के बाद मेरे से 20 हजार रुपया लिया और सात जिन्स छांट कर वो खुद अपने और अपने साथ आये सिपाहियों के लिये लेकर चला गया इसके बाद से हमेशा जब भी होता है मेरे दुकान आकर किसी ना किसी पुलिस विभाग के बडे साहबों का नाम लेकर साईज का जिन्स निकलवाकर लेकर चला जाता है,और पैसा नही देता है।
दुकानदार ने उक्त सिपाही पर विगत 3 वर्षों से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है।