19 September 2025
पीजी कॉलेज में अव्यवस्था व विभिन्न समस्याओं को लेकर छात्रों ने किया विरोध प्रदर्शन
मांग राज्य विरोध शिक्षा समस्या

पीजी कॉलेज में अव्यवस्था व विभिन्न समस्याओं को लेकर छात्रों ने किया विरोध प्रदर्शन

Sarguja express…..

अंबिकापुर.राजीव गांधी पीजी कॉलेज अंबिकापुर में हो रही अव्यवस्था, लापरवाहियों और गैर जिम्मेदाराना बर्ताव को लेकर महाविद्यालय के छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किया तथा प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा की सात दिवस में व्यवस्था से सुधार नहीं हुआ तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।

>छात्रों ने बीए, बीएससी, बी काम, व बीसीए  की नियमित कक्षाएं न लगने, लाइब्रेरी से पुस्तकें ना मिल पाने, सातवें सेमेस्टर के लिए प्रोफेसर उपलब्ध न होने, परीक्षा परिणाम में गड़बड़ी जैसे – अच्छा पेपर लिखने के बाद भी बस 2-3 नंबर मिलना, परीक्षा में बैठने के बाद भी अनुपस्थित  लगा देना,  महाविद्यालय कैंपस में बाहरी लोगों का आकर लड़कियों के साथ दुर्व्यवहार कर देना,  छात्रों को कब कक्षाएं लग रही हैं इसकी जानकारी ना मिलना, महाविद्यालय कैंपस में पानी जमा हो जाना, और भी महत्वपूर्ण मुद्दे एवं समस्याओं को लेकर अपनी बातें रखी। महाविद्यालय की प्राचार्य ने यह आश्वासन दिया है कि सात दिवस के अंदर इन सारी समस्याओं को दूर कर दिया जाएगा। इस विरोध में छात्र नेता ज्ञान तिवारी, अतुल तांबरकर, कान्हा पटेल, आकाश पटेल, नेहाल साहू, पवन सोनी, मनीष सोनी, समीर सहित महाविद्यालय के छात्र उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *