Sarguja express
अंबिकापुर । पागल कुत्ते के काटने से मासूम की मौत मेडिकल कॉलेज अस्पताल में हो गई। दरअसल कुत्ते के काटने के बाद परिवार के लोग उसका उपचार घर पर ही जड़ी बूटी से कर रहे थे। कई दिनों के बाद जब मासूम को रेबीज के लक्षण सामने आए, तब उसे परिजन मेडिकल कॉलेज अस्पताल लेकर पहुंचे जहां उसकी मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार बलरामपुर जिले के राजपुर थाना अंतर्गत ग्राम कर्रा निवासी अभिषेक लकड़ा, पिता बलिंदर उरांव उम्र 5 वर्ष 15 दिसंबर की सुबह 7:00 बजे घर के बाहर खेल रहा था इस दौरान पागल कुत्ते ने उसे पर में काट लिया। इस घटना के बाद परिवार के लोग घर पर ही उसका उपचार कर रहे थे। 6 फरवरी की दोपहर पैर में दर्द और सांस लेने में परेशानी होने पर परिवार के लोग उसे प्राइवेट वाहन से मेडिकल कॉलेज अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां आज उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
समय पर टीकाकरण कर बचाई जा सकती है जान… लोगों का जागरूकता की आवश्यकता
Rabies एक जानलेवा बीमारी है. इस बीमारी से समय पर टीकाकरण करवा कर 100% बचाव किया जा सकता है इसे लेकर लोगो में जागरूकता बढ़ाने की आवश्यक्ता है।
डॉ सी के मिश्रा
पशु चिकित्सक