16 October 2025
पत्नी की हत्या कर शव तालाब में फेंका, आरोपी पति गिरफ्तार
कार्रवाई क्राइम राज्य

पत्नी की हत्या कर शव तालाब में फेंका, आरोपी पति गिरफ्तार

Sarguja express…..

बरियो. चरित्र संदेह के चलते एक युवक ने अपनी पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर दी और शव को तालाब में फेंक दिया। मामला बरियों चौकी क्षेत्र के ग्राम ककना खालपारा का है। 35 वर्षीय सीताराम पैकरा ने बताया कि उसकी शादी वर्ष 2015 में ग्राम पलमा निवासी सुनीता पैकरा से हुई थी। दंपती के तीन बच्चे हैं।
पति को पत्नी के चरित्र पर शक था, जिससे परेशान होकर उसने 27 अगस्त की दोपहर करीब 12 बजे रस्सी से सुनीता का गला घोंट दिया और शव को गांव के पास स्थित तालाब में फेंक दिया। इसके बाद आरोपी ने चौकी में उपस्थित होकर इसकी सूचना दी। इसके बाद पुलिस ने शव बरामद किया। मृतका के गले में रस्सी बंधी हुई थी। पीएम रिपोर्ट में भी स्पष्ट हुआ कि सुनीता की मौत गला घोंटने से हुई है और यह हत्या का मामला है। पुलिस ने आरोपी पति सीताराम पैकरा को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *