22 November 2024
पढ़ी लिखी बहू ने खोला अनपढ़ कोरवा परिवार से 7 साल पहले हुए षडयंत्र का ऐसा राज… सभी यह गए हैरान
आरोप क्राइम राज्य शिकायत

पढ़ी लिखी बहू ने खोला अनपढ़ कोरवा परिवार से 7 साल पहले हुए षडयंत्र का ऐसा राज… सभी यह गए हैरान

छल पूर्वक हड़प ली गई लगभग 3 एकड़ भूमि, पीड़ित परिवार ने कलेक्टर व सरगुजा एसपी को सौंपा ज्ञापन, दोषी पर कार्रवाई की मांग

अम्बिकापुर।अनपढ़ कोरवा परिवार से चालबाजी कर परिचित के द्वारा कतिथ रूप से कोर्ट में ले जाकर कागज में अंगूठा लगवाकर तीन एकड़ जमीन हड़पने का मामला सामने आया है,वही कोरवा परिवार में जब पढ़ी लिखी बहु आई तब इस गोरखधंधे का खुलासा हुआ।फर्जीवाड़े की जानकारी परिजनों को लगते ही पाई है पीड़ित परिवार ने बहु की अगुवाई में इसकी शिकायत कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक सरगुजा से की है।

मामला किसी दुरस्त अंचल का नही बल्कि संभाग मुख्यालय अंबिकापुर के ग्राम पंचायत श्रीगढ़ का है। कलेक्टर व एसपी को ज्ञापन सौंपने पहुंचे कोरवा परिवार की सदस्य रंगमतिया कोरवा ने बताया कि उनके द्वारा पुश्तैनी जमीन किसी को नहीं बेची गई थी,तो कैसे उनकी जमीन पर किसी और का नाम दर्ज हो गया। पूरे मामले को लेकर रंगमतिया कोरवा ने आरोप लगाते हुए बताया कि लगभग 15 साल पहले सनमोगन अन्ना पिता गोविंद राज किराए में रहने पहुंचा था वही वह पत्थर तोड़ने का काम करता था। पड़ोस में रहने के कारण उसे घर में आना जाना था। परिवार के अनपढ़ होने का फायदा उठाकर वर्ष 2016 में किसी का जमानत लेने के नाम पर वह उसे न्यायालय ले गया था और जमीन का पट्टा अपने पास ही रख लिया था। बार-बार मांगने पर अभी काम नहीं हुआ है कह कर आनाकानी करता रहा और पट्टा वापस नहीं किया। 4 जुलाई को सनमोगन, डब्लू राजवाड़े, ज्योति केरकेट्टा, पुन: किसी कार्य से उसे कोर्ट ले गए और वापस आते दौरान रास्ते में कहा कि घर में किसी को नहीं बताना। रंगमतिया ने पूरी बात अपने बहू लीला कोरवा को बधाई और यह भी बताया कि कोर्ट में जाकर किसी कागज में उसका अंगूठा लगवाए हैं। बहू को इसकी जानकारी होने पर वह सीधे सनमोगन के पास पहुंची और अपना पट्टा वापस देने को कहा। 15 जुलाई 2030 को हुआ पट्टा घर आकर दे गया। इसके बाद जब रंगमतिया का परिवार नवागढ़ स्थित अपने खेत में खेती करने पहुंचा तो सनमोगन ने मेरी जमीन है कह कर खेती करने से मना कर दिया। पढ़ी लिखी लीला कोरवा पूरे मामले की जानकारी लेने जब पटवारी के पास पहुंची तब पता चला कि नवागढ़ स्पीकर स्थित लगभग 3 एकड़ उनकी भूमि क्षल पूर्वक किसी ज्योति केरकेट्टा के नाम रजिस्ट्री कर दी गई है। पटवारी से यह भी जानकारी मिली की उक्त व्यक्ति के द्वारा घर का कागज बनवा कर भी ले जाया गया है और वह घर की रजिस्ट्री कराने की फिराक में भी था। पीड़ित कोरवा परिवार ने आज कलेक्टर व सरगुजा पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा उनकी लगभग 3 एकड़ जमीन को वापस दिलाने व रजिस्ट्री को शुन्न करके आरोपियों पर मामला दर्ज करने की मांग की है। पीड़ित परिवार ने यह भी बताया कि उक्त व्यक्तियों के द्वारा परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी जा रही है ,जिससे पूरा परिवार डरा हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *