Sarguja express……
उदयपुर।नेशनल हाइवे 130, अंबिकापुर-बिलासपुर मुख्य मार्ग पर मोहनपुर के पास गुरूवार दोपहर तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक सवार दो लोगों को कुचल दिया। बाइक को कुचलते हुए ट्रेलर भी सड़क से नीचे उतर कर पलट गया। हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची लखनपुर पुलिस ने दोनों मृतकों के शवों को लखनपुर सीएचसी पहुंचाया। मृतकों की शिनाख्त नहीं हो पाई है। घटना पहुंचाया। मृतकों की शिनाख्त नहीं हो पाई है। घटना उदयपुर थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के मुताबिक, नेशनल हाइवे 130 पर मोहनपुर मोड़ के पास गुरूवार दोपहर करीब दो बजे अंबिकापुर से बिलासपुर की ओर कोयला लोड कर जा रहे तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक सवार दो युवाकें को चपेट में ले लिया। दोनों बाइक सवार मोहनपुर की ओर से निकलकर एनएच 130 में आए और अचानक ट्रेलर के सामने आ गए। तेज रफ्तार में ट्रेलर चालक ने उन्हें बचाने की कोशिश भी की, लेकिन बाइक ट्रेलर के सामने फंस गई।
ट्रेलर सहित बाइक सड़क से नीचे उतर गई एवं बाइक के साथ दोनों युवक कुचल गए। ट्रेलर भी सड़क के नीचे उतरकर पलट गया। हादसे के बाद ट्रेलर के चालक एवं परिचालक मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना पर लखनपुर पुलिस मौके पर पहुंची।
लखनपुर पुलिस ने डायल 112 टीम की मदद से दोनों युवकों के शवों को लखनपुर अस्पताल भेजा। युवकों की शिनाख्त ग्राम तराजू निवासी मिथलेश राजवाड़े (25) एवं अनार कंवर (26) के रूप में हुई है। परिजनों के अनुसार दोनों युवक बाइक में सवार होकर सुबह 10 बजे घर से निकले थे। वे मोहनपुर गए थे। दोपहर करीब दो बजे बाइक सवार मिथलेश राजवाड़े एवं अनार कंवर वापस गांव आने के लिए निकले थे। वे अचानक एनएच में ट्रेलर के सामने आ गए। ढलान के कारण ट्रेलर की रफ्तार अधिक थी। हादसे में एक युवक का सिर कुचल गया। युवकों की बाइक भी पूरी तरह से कुचल गई।
सांकेतक चिन्ह बोर्ड नहीं, हादसे का खतरा स्थानीय
ग्रामीणों ने बताया कि उक्त स्थल पर पूर्व में भी हादसे हो चुके हैं। गांव का मोड़ होने के बावजूद संकेतक बोर्ड नहीं लगाए जाने से वाहनों की रफ्तार कम नहीं होती है। इससे हादसे का खतरा बना रहता है। लखनपुर थानाप्रभारी अवश्नी सिंह ने बताया कि ट्रेलर चालक की तलाश की जा रही है।