27 October 2025
नशे में धुत एएसआई -आरक्षक को ग्रामीणों ने पीटा… वीडियो हुआ वायरल…. बलरामपुर जिले में पुलिस चौकी के सामने मारपीट, 4 से 5 थप्पड़ जड़ते हुए दिखा युवक
क्राइम बड़ी खबर राज्य विडम्बना

नशे में धुत एएसआई -आरक्षक को ग्रामीणों ने पीटा… वीडियो हुआ वायरल…. बलरामपुर जिले में पुलिस चौकी के सामने मारपीट, 4 से 5 थप्पड़ जड़ते हुए दिखा युवक

Sarguja express

अंबिकापुर.बलरामपुर में नशे में धुत एएसआई आरक्षक की पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा है। बलरामपुर जिले के बलंगी चौकी के सामने नशे में धुत एएसआई
और आरक्षक की ग्रामीणों ने पिटाई कर दी। दोनों के साथ मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। एएसआई और आरक्षक ने मारपीट की शिकायत चौकी में दर्ज नहीं कराई है। जिस एएसआई के साथ मारपीट हुई, उसका जशपुर ट्रांसफर हो चुका था, उसे रिलीव कर दिया गया है।

जानकारी के मुताबिक, पहला वीडियो 21 अक्टूबर की रात का बताया जा रहा है। बलंगी चौकी के सामने संचालित ठेले के पास एक ग्रामीण ने नशे में धुत आरक्षक सुरेंद्र की पिटाई कर दी। वीडियो में आरक्षक को ग्रामीण 4 से 5 थप्पड़ लगाते हुए दिखाई दे रहा है।
दूसरा वीडियो 23 अक्टूबर की सुबह का है। ग्रामीणों की भीड़ के सामने एक युवक ने नशे में धुत एएसआई नंदलाल को थप्पड़ जड़ दिया। इस दौरान एएसआई
नशे में लड़खड़ाते हुए नजर आया। एएसआई से मारपीट का वीडियो 23 अक्टूबर की सुबह करीब 8 बजे का है। ग्रामीणों की भीड़ में एक युवक नशे में धुत एएसआई नंदलाल को थप्पड़ मारते हुए दिख रहा है। एएसआई घटना के दौरान नशे में धुत दिखाई दे रहे हैं। जिस समय घटना हुई, उस समय भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष भी मौके पर मौजूद थे। ग्रामीणों ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया।दोनों घटनाओं का वीडियो स्थानीय लोगों ने बनाया और सोशल मीडिया में वायरल कर दिया है। लोग पुलिसकर्मियों से मारपीट को लेकर कानून-व्यवस्था की स्थिति पर सवाल उठा रहे हैं।

नहीं हुई शिकायत, कार्यमुक्त किए गए एएसआई

बलंगी चौकी प्रभारी डाकेश्वर सिंह ने बताया कि दोनों वीडियो संज्ञान में आए हैं। एएसआई नंदलाल का जशपुर तबादला हो चुका था। उन्हें शनिवार को जशपुर के लिए कार्यमुक्त कर दिया गया है। एएसआई या आरक्षक ने शिकायत नहीं दर्ज कराई है। वीडियो संज्ञान में आने के बाद जांच की जा रही है। मामले में कार्रवाई होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *