13 January 2026
नशीला इंजेक्शन का बड़ा सप्लायर गिरफ्तार, 192 इंजेक्शन जब्त
कार्रवाई क्राइम राज्य

नशीला इंजेक्शन का बड़ा सप्लायर गिरफ्तार, 192 इंजेक्शन जब्त

Sarguja express

अंबिकापुर। संभागीय आबकारी उड़नदस्ता सरगुजा की टीम ने नशीले इंजेक्शन के अवैध कारोबार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए एक बड़े सप्लायर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 192 नग नशीला इंजेक्शन बरामद किए गए हैं, जिनकी अनुमानित बाजार कीमत लगभग 2 लाख रुपये बताई जा रही है। आरोपी को न्यायालय के आदेश पर जेल दाखिल किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 12 जनवरी 2026 को उड़नदस्ता कार्यालय में सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता को मुखबिर से सूचना मिली कि रनपुर खुर्द निवासी हजरत अली ऑक्सीजन पार्क, बधियाचुआं क्षेत्र के आसपास अपनी केटीएम मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 15 ईजी 1662 से भारी मात्रा में नशीले इंजेक्शन की सप्लाई करने वाला है। सूचना की गंभीरता को देखते हुए सहायक जिला आबकारी अधिकारी ने तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए।
आबकारी उड़नदस्ता टीम ने सिविल ड्रेस में ऑक्सीजन पार्क के आसपास घेराबंदी की। कुछ समय बाद मुखबिर द्वारा बताए गए संदिग्ध को बधियाचुआं की ओर जाते हुए देखा गया, जिसे रोककर पूछताछ की गई। पूछताछ में उसने अपना नाम हजरत अली निवासी रनपुर खुर्द, थाना कोतवाली अंबिकापुर बताया। तलाशी के दौरान आरोपी की बाइक में टंगे झोले से कुल 192 नग नशीला इंजेक्शन बरामद किया गया।
आबकारी विभाग ने आरोपी की बाइक सहित नशीले इंजेक्शन को जब्त कर लिया और एनडीपीएस एक्ट की धारा 22 (सी) के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी को विशेष न्यायाधीश नारकोटिक्स न्यायालय, अंबिकापुर में पेश किया गया, जहां से उसे जेल दाखिल करने का आदेश दिया गया।
इस पूरी कार्रवाई में आबकारी उप निरीक्षक टी.आर. केहरी, आबकारी प्रधान आरक्षक कुमारु राम, रमेश दुबे, अशोक सोनी, नगर सैनिक ओमप्रकाश गुप्ता, महिला सैनिक राजकुमारी सिंह, चंद्रावती एवं नीरज चौहान की महत्वपूर्ण भूमिका रही। आबकारी विभाग ने नशीले पदार्थों के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रखने की बात कही है।

नशे के सौदागरों पर कोई दया नहीं दिखाई जाएगी..

वर्ष 2025 में आबकारी उड़नदस्ता टीम की एनडीपीएस एक्ट में 37 बड़ी कार्यवाही के बाद वर्ष 2026 की शुरुआत में ही यह दूसरी बड़ी कार्रवाई है। सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता ने बताया कि नशीले इंजेक्शन के विरुद्ध हमने जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई है। नशे के सौदागरों पर कोई दया नहीं दिखाई जाएगी.. सरगुजा संभाग को नशीले इंजेक्शन, कफ सिरप,टैबलेट,गांजा जैसे नशीले पदार्थों से मुक्त कराना ही हमारा उद्देश्य है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *