23 December 2024
नव विवाहिता को दहेज के लिए मारपीट कर जहर खिला हत्या करने का आरोप, पत्नी की मौत के बाद पति ने खाया जहर
आरोप क्राइम राज्य

नव विवाहिता को दहेज के लिए मारपीट कर जहर खिला हत्या करने का आरोप, पत्नी की मौत के बाद पति ने खाया जहर

अम्बिकापुर ।नव विवाहिता को दहेज के लिए मारपीट कर जबरन जहर खिलाकर कर हत्या करने का आरोप परिजनों ने पति पर लगाया है। नव विवाहिता की मौत के बाद दंडाधिकारी के समक्ष बयान दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कराया गया है,और आगे की जांच की जा रही है।वही पत्नी की मौत के बाद पति ने भी जहर सेवन कर लिया है जिसे शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।

दरअसल पूरा मामला बलरामपुर जिले के राजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम अमदरी का है, जहां रहने वाले बालसुरत का विवाह चार माह पूर्व सरगुजा जिले के धौरपुर निवासी प्रीति यादव के साथ सामाजिक रीति रिवाज से हुआ था।शादी के लगभग दो माह बाद ही पति बालसूरत द्वारा दहेज की मांग कर प्रीति के साथ मारपीट किया जाता था।प्रीति मायके पहुंचकर अपने मामा प्रकाश को सारी बाते बताई थी,जिसके बाद परिजनों ने प्रीति के पति से मिलकर समझाइस दी जिसपर बालसूरत ने मारपीट नही करने का आस्वासन दिया था,मगर कुछ दिनों बाद फिर मारपीट करने लगा।बीते 14 सितंबर को प्रीति के मामा प्रीति के घर पहुंचे जहां प्रीति के हाथ पैर और चेहरे में चोट के निशान के साथ गले मे नाखून लगने का निशान था, जहां प्रीति ने अपने मामा को बताया कि उसके साथ दहेज को लेकर उसका पति बालसूरत के द्वारा मार पीट कर उसे जबरन उसे जहर खिलाया गया है। जिसके बाद परिजन प्रीति को लेकर स्थानीय अस्पताल पहुंचे ,जहां से उसे शहर के निजी अस्पताल अंबिकापुर लाकर भर्ती कराया गया था ।प्रीति की तबीयत ज्यादा खराब होने पर उसे रेफर कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर लाया गया, जहां प्रीति की मौत हो गई है। प्रीति के परिजनों ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रीति के पति के द्वारा दहेज की मांग को लेकर मारपीट किया जाता था।

इसके साथ ही परिजनों ने आरोप लगाया है की प्रीति के पति के द्वारा मारपीट कर ही उसे जहर खिलाया गया है और उसका इलाज नहीं कराया जा रहा था, जिससे प्रीति की मौत हो गई है वही प्रीति के ससुर कामेश्वर यादव ने बताया की घर में होने वाली लड़ाई झगड़े के बारे में उसे कोई जानकारी नहीं है फिलहाल उसका बेटा आज देर सुबह जहर सेवन कर लिया है जिसका उपचार शहर के नीचे अस्पताल में चल रहा है नव विवाहिता की मौत के बाद पुलिस ने दंडाधिकारी के समक्ष बयान और पंचनामा कर शव का पोस्टमार्टम कराया गया है, और मामले की जांच में जुट गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *