18 October 2024
नवरात्रि पर्व के मद्देनजर महामाया मंदिर के विभिन्न मार्गो मे यातायात के दबाव कों कम करने सरगुजा पुलिस द्वारा यातायात निर्देशिका की गई जारी… जाने किस मार्ग से नहीं जा सकेंगे चार चक्का वाहन…
अपील आदेश आस्था यातायात राज्य

नवरात्रि पर्व के मद्देनजर महामाया मंदिर के विभिन्न मार्गो मे यातायात के दबाव कों कम करने सरगुजा पुलिस द्वारा यातायात निर्देशिका की गई जारी… जाने किस मार्ग से नहीं जा सकेंगे चार चक्का वाहन…

Sarguja express…..

अम्बिकापुर ।नवरात्रि पर्व के दौरान काफी संख्या मे श्रद्धालु महामाया मंदिर मे दर्शन के लिए पहुंचते हैं, मंदिर पहुंचने हेतु श्रद्धांलुओं द्वारा विभिन्न यातायात के साधनों का प्रयोग किया जाता हैं, जिसमे चारपाहिया वाहन, ऑटो एवं दोपहिया वाहन प्रमुख हैं, एक निश्चित समायावधि मे कई वाहनों के सदभावना चौक से महामाया मंदिर प्रमुख मार्ग मे आ जाने से यातायात सम्बन्धी परेशानिया उत्पन्न होती हैं, इन यातायात सम्बन्धी समस्याओं के निदान हेतु सरगुजा पुलिस द्वारा नवरात्री पर्व के दौरान के लिए महामाया मंदिर के मार्गो कों अलग अलग वाहनों के लिए डाइवर्ट किया गया हैं साथ ही यातायात निर्देशिका संबंधी निम्न निर्देश जारी किए जा रहे हैं।

(01) चारपाहिया वाहन चालक एवं ऑटो चालक सदभावना चौक से सीधे महामाया मंदिर ना जाकर चांदनी चौक घुटरापारा सड़क का उपयोग करते हुए महामाया मंदिर पहुंचेंगे एवं अपने वाहनों का पार्किंग महामाया मंदिर के सामने मैदान मे खड़ी करेंगे।

(02) दोपहिया वाहन चालक सदभावना चौक से होते हुए होटल इंद्रवाटिका तक अपने दोपहिया कों ले जा सकेंगे, होटल इंद्रवाटिका के सामने मैदान मे अपनी दोपहिया वाहन खड़ी कर श्रद्धालु पैदल ही महामाया मंदिर जा सकेंगे।

(03) लरंग साय चौक एवं भारतमाता चौक से भारी वाहन ट्रक हाईवा इत्यादि प्रातः 05:00 बजे से 12:00 बजे तक एवं शाम को 05:00 बजे से रात्रि 09:00 बजे तक प्रतिबंधित रहेगा, प्रतिबंधित समय मे लरंग साय चौक से आने वाले भारी वाहन गांधीचौक एवं भारत माता चौक से आने वाले भारी वाहन बिलासपुर चौक की ओर से आना जाना करेंगे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *