27 July 2025
नवनियुक्त ब्लॉक प्रभारियों की समीक्षा बैठक मे पूर्व उपमुख्यमंत्री टी एस सिंहदेव ने कहा….मंडल कमेटियों के गठन में युवाओं को दें प्राथमिकता
बैठक राजनीति राज्य

नवनियुक्त ब्लॉक प्रभारियों की समीक्षा बैठक मे पूर्व उपमुख्यमंत्री टी एस सिंहदेव ने कहा….मंडल कमेटियों के गठन में युवाओं को दें प्राथमिकता

Sarguja express

अंबिकापुर.कांग्रेस के संगठन सृजन अभियान के तहत प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा जिला कांग्रेस सरगुजा के नियुक्त प्रभारी शफी अहमद ने आज नवनियुक्त ब्लॉक प्रभारियों की एक समीक्षा बैठक पूर्व उपमुख्यमंत्री टी एस सिंहदेव की उपस्थिति में की। जिला कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में आयोजित इस बैठक में पूर्व उपमुख्यमंत्री टी एस सिहदेव ने मंडल कमेटियों के गठन में युवाओं को प्राथमिकता देने को कहा। उन्होंने कहा कि प्राथमिकता के आधार पर पार्टी के लिए सक्रिय रूप से कार्य कर रहे एस सी, एस टी, ओबीसी वर्ग और महिलाओं को कमेटी में शामिल किया जाये। उन्होंने कहा कि 31 जुलाई तक मंडल कमेटियों का अनिवार्य रूप से गठन कर सेक्टर और बूथ कमेटियों पर कार्य प्रारंभ करें। बैठक में सरगुजा जिले के प्रभारी शफी अहमद ने मंडल कमेटियों के गठन के लिए 28 जुलाई को ब्लॉक कांग्रेस कमेटियों की बैठक बुला कार्य पूरा करने की बात कही। उन्होंने कहा कि 29 जुलाई तक सरगुजा के सभी 61 मंडल कमेटियां गठित कर उसकी सूचि जिला कांग्रेस कमेटी को सौंपने का लक्ष्य लेकर कार्य करना होगा। इस दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष बालकृष्ण पाठक ने जानकारी दी कि पूरे प्रदेश में सरगुजा जिला कांग्रेस कमेटी ने मंडल अध्यक्षों की शत प्रतिशत नियुक्ति में अव्वल है। उन्होंने कहा कि आखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार 30 सितंबर तक सरगुजा जिले में मंडल, सेक्टर और बूथ तक कमेटियों का गठन कर कार्यकर्ताओं की फौज तैयार कर ली जायेगी। बैठक में पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष राकेश गुप्ता, हेमंत सिंह, बलराम यादव, विक्रमादित्य सिंह, श्रीमती मधु सिंह, मो इस्लामुद्दीन, डॉ लालचंद यादव, मुनेश्वर राजवाड़े, ओमप्रकाश सिंह, दुर्गेश गुप्ता, नागेश्वर यादव, श्रीमती सरिता दास, अनिल सिंह, अनूप मेहता, जमील खान उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *