Sarguja express……
रामानुजगंज.वन परिक्षेत्र रामानुजगंज के अंतर्गत ग्राम महावीरगंज में बस्ती के नजदीक नर हाथी बीती रात 9 बजे के करीब संदिग्ध परिस्थितियों में नर हाथी मौत हो गई जिसकी सूचना पर देर रात डीएफओ आलोक वाजपेई रेंजर निखिल सक्सेना, एसडीएम आनंद नेताम मौके पर पहुंचे।  नर हाथी के मरने की खबर गांव में फैलने के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे हैं सुरक्षा के मध्य नजर वन विभाग के द्वारा मृत हाथी के चारों ओर घेराव करवा दिया गया है। पशु चिकित्सकों की टीम के द्वारा पोस्टमार्टम के बाद प्रथम दृष्टिया करंट से मौत की बात कही जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नर हाथी वाड्रफनगर  रजखेता से रामानुजगंज वन परिक्षेत्र में प्रवेश किया था जिसकी तत्काल सूचना वन विभाग को मिली थी सूचना के बाद से ही वन विभाग के द्वारा हाथी की निगरानी की जा रही थी बताया जा रहा है कि हाथी दिनभर बसकटिया जंगल सहित आसपास क्षेत्र में था इस बीच रात्रि 9 के करीब उसकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। नर हाथी की मौत महावीरगंज में रामबरन कोडाकू पिता स्वर्गीय जोखन कोडाकू के घर के सामने हुआ है। सूचना पर देर रात ही वन विभाग के अधिकारी एवं राजस्व विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे।
इस संबंध में डीएफओ आलोक वाजपेई ने कहा कि व्यस्क नर हाथी है तीन पशु चिकित्सकों की टीम के द्वारा पोस्टमार्टम किया जाना इसके बाद मौत के कारण एवं उम्र का सटीक जानकारी मिल पाएगा।उन्होंने कहा कि 18 अगस्त को यहां झारखंड से हाथी आया था एवं वापस झारखंड चला गया था। दो संभावनाएं है या तो यह झारखंड से वापस आया है या तो वाड्रफनगर क्षेत्र में दो हाथी विचरण कर रहे थे उसमें से एक है हो सकता है इसका परीक्षण वन विभाग की टीम कर रही है।
शाम 5 बजे तक ग्रामीण एवं वन विभाग के कर्मचारी ने हाथी को चहल कदमी करते जंगल में देखा था….. शनिवार के शाम 5 बजे तक स्थानीय ग्रामीण एवं वन विभाग के कर्मचारियों ने हाथी को बसकटिया जंगल में चहल कदमी करते हुए देखा था कई लोगों ने इसका वीडियो एवं फोटो भी बनाया था जो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।रेंजर निखिल सक्सेना ने कहा कि वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 के प्रावधान के अनुसार आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
फॉरेंसिक लैब से जांच के बाद ही मिलेगी फाइनल रिपोर्ट
हाथी के शव का पोस्टमार्टम डॉ एस.एस. शेंगर, डॉ देवेंद्र यादव, डॉक्टर अनीश सोनवानी एवं वाइल्डलाइफ के डॉक्टर अजीत पांडे के द्वारा किया गया. पोस्टमार्टम में प्रथम दृष्टतया बिजली करंट से मौत बताया जा रहा है वही डॉक्टर ने कहा कि फाइनल रिपोर्ट फॉरेंसिक लैब से जांच होने के बाद ही पता चल सकेगा।

