6 August 2025
नन की गिरफ्तारी को लेकर बवाल… क्रिश्चियन समुदाय के लोगों ने रैली निकालकर की न्याय की मांग
आयोजन आरोप देश प्रतिक्रिया मांग राज्य विरोध

नन की गिरफ्तारी को लेकर बवाल… क्रिश्चियन समुदाय के लोगों ने रैली निकालकर की न्याय की मांग

Sarguja express

अंबिकापुर. ….दुर्ग में नन की गिरफ्तारी को लेकर मचे बवाल पर आज अंबिकापुर में भी क्रिश्चियन समुदाय के लोगों ने बड़ी संख्या में रैली निकालकर न्याय की मांग करते हुए एसडीएम को ज्ञापन सौपे। दरअसल कुछ दिनों पूर्व प्रदेश के दुर्ग में दो नन सिस्टर को हिरासत में लिया गया था जिसे पूरे प्रदेश भर में अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया था उसी के तर्ज पर आज अंबिकापुर शहर में भी क्रिश्चियन समुदाय के साथ मुस्लिम समुदाय कांग्रेस पार्टी चर्च संगठन सहित अन्य संगठन के लोगों ने साथ देते हुए आक्रोश रैली में शामिल हुए और पूरे मामले को लेकर गिरफ्तार किए गए नान को दोष मुक्त बताते हुए धर्मांतरण करने वाले लोगों पर कार्रवाई की बात कही है विरोध रैली में शामिल सिस्टर ने कहा कि हम भाईचारे के साथ एक दूसरे के साथ रहते हैं वही कहां गया कि देश के निर्माण में ईसाइयों और अल्पसंख्यक समुदाय का महत्वपूर्ण योगदान रहा है ऐसे में उन्हें झूठे मामले में फंसा कर प्रताड़ित किया जा रहा है कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने सीधे तौर पर सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कानून व्यवस्था पूरी तरह से खत्म हो चुकी है और गृह विभाग बजरंग दल के द्वारा चलाए जा रहा है बजरंग दल के सारे पर गृह विभाग काम कर रहा है नान की घटना को शर्मनाक बताते हुए कहा कि संविधान के खिलाफ दाएं बाएं चलने वाले लोगों के खिलाफ पूरा हिंदुस्तान खड़ा है. इस दौरान
सिस्टर जेस्सी – प्राचार्य हाली क्रास सीनियर सेकेंडरी स्कूल,सिस्टर रोशनी – प्राचार्य कार्मेल स्कूल, सिस्टर जोर्जिना – प्रमुख हाली क्रास अस्पताल,  फादर कल्याण – संत जेवियर बी.एड. कालेज के प्राचार्य,डॉ अजय तिर्की, फ्रांसिस केरकेट्टा – सभापति – काथलिक सभा,अरविन्द कच्छप – ग्रेस मिशन चर्च,फादर एल्फिज – संत इग्नासियुस चर्च नमना कलां, अशफाक अली, सहित भारी संख्या में समाज के लोग मौजूद थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *