21 November 2024
नकली खाद….ना ही खाद गल रही…और ना ही हफ्तों तक नहीं दिख रहा फसलों पर कोई असर
अनियमितता आरोप कृषि खेती राज्य शिकायत समस्या

नकली खाद….ना ही खाद गल रही…और ना ही हफ्तों तक नहीं दिख रहा फसलों पर कोई असर

प्रतापपुर। कृषि विभाग के अधिकारी एवं टुकूड़ाढ धान आदिम जाति सेवा सहकारी समिति प्रबंधक द्वारा व्यापारियों से साथ गांठ कर नकली खाद वितरण करने की कई बार शिकायत के बाद भी शासन प्रशासन द्वारा किसी प्रकार का जांच कार्यवाही नहीं होने पर किसान परेशान है।

मामला सामने आने के बाद क्षेत्र के दर्जनों किसान ने कलेक्टर सूरजपुर रोहित व्यास, एवं जिला पंचायत सीईओ नंदनी साहू, एसडीम ललिता भगत, को जन समस्या निवारण शिविर जजावल के माध्यम से लिखित शिकायत करते हुए बताया कि शिकायत करने के बाद भी ना टुकूड़ाड समिति प्रबंधक के ऊपर कोई कार्यवाही न जांच हुई और ना कृषि विभाग के अधिकारियों ने कोई जांच किया गया ।इन लोगों के साथ गांठ की वजह से क्षेत्र में धड़ले से नकली खाद बिक्री की जा रही है जिसके वजह से किसान खून के आंसू रोने पर मजबूर है तथा खाद को खेतो में डालने के बाद भी हफ्तों तक फसल पर कोई प्रभाव नहीं पड़ रहा है ।ना ही खाद गल रही है जिससे साफ-साफ जाहिर होता है कि नकली खाद की बिक्री क्षेत्र में धड़ल्ले से हो रही है। शिकायतकर्ता अशोक कुमार जायसवाल, उदय शंकर केसरी, रतीराम, विजय जायसवाल, शिवनंदन, हरिप्रसाद सहित दर्जनों किसानों ने शिकायत कर बताया कि क्षेत्र में धड़ल्ले से नकली खाद बिक्री समिति प्रबंधन द्वारा की गई। शिकायत के बाद भी अब तक किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं होने पर इनके हौसले बुलंद है।
किसानों ने कहा कि यदि तीन दिवस के अंदर जांच कार्यवाही नहीं किया जाता है तो अधिक से अधिक संख्या में किसानों द्वारा समिति का घेराव करते हुए किसान आंदोलन करने को तैयार होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *