Sarguja express….
अम्बिकापुर/ क्रिसमस से ठीक एक माह पूर्व मनाए जाने वाले ख्रीस्त राजा पर्व के अवसर पर मसीही समाज के द्वारा आज नगर में विशाल शोभा यात्रा निकाली गई।

सरगुजा धर्म प्रांत के धर्माध्यक्ष बिशप डॉ अंतोनिस बड़ा की अगुवाई में निकली यह शोभायात्रा नवापारा महागिरजाघर से प्रारंभ होकर कर्ताराम गली ,गांधी चौक, घड़ी चौक, संगम चौक, महामाया चौक, गुरूनानक चौक, गुदरी चौक, जीईएल चर्च, जोड़ा पीपल, आकाशवाणी चौक, उर्सूलाईन, बिषप हाउस से होते हुए संत जेवियर स्कूल प्रांगण मैदान में समाप्त हुई।
ततपश्चात समस्त धार्मिक अनुष्ठान प्रारम्भ हुए। आज के दिन होने वाले विशेष धार्मिक अनुश्ठान के मुख्य अनुष्ठाता बिशप डॉ अंतोनिस बड़ा की अगुवाई में नवापारा महागिरिजाघर के पल्ली पुरोहित फादर जार्ज ग्रे कुजूर,फादर एल्फिज व फादर सतीश कच्छप ने संयुक्त रूप से सम्पन्न कराई। रैली में सफेद ड्रेस में सजे नन्हे मुन्ने बच्चे व आकर्षक झांकियां विशेष आकर्षण का केंद्र रहे। इस दौरान मसीहिजन नाचते गाते हांथो में लिए झंडियों को लहराते रहे। रैली में पूर्व महापौर अजय तिर्की ,मुन्ना टोप्पो, फादर अनिल एक्का, फादर संतोष, सिस्टर जार्जिना,सिस्टर ममता,संत अन्ना सिस्टर्स, होलिक्रास सिस्टर्स, उर्सुलाइन सिस्टर्स,चैरिटी सिस्टर्स,सहित हजारों की संख्या में मसीही समाज महिला, पुरुष, बच्चे, बुजुर्ग शामिल रहे।
बिशप का संदेश
इस अवसर पर समुदाय को संबोधित करते हुए बिशप अंतोनिस बड़ा ने कहा की लिए हम अपने दिलों और दुनिया में यीशु के सही स्थान को पहचाने यह दिन हमें उनके प्रेम सेवा और विनम्रता के उदाहरण का अनुसरण करने और एक ऐसी दुनिया बनाने की दिशा में काम करने के लिए के लिए है जहां शांति और न्याय का साम्राज्य फले-फूले।

