अंबिकापुर। दो साल से ज्यादा समय हो गया परंतु एक वृद्ध मां का पुत्र कहा लापता हो गया इसका कोई पता नहीं चल सका। इतने दिनों से पुत्र की तलाश कर रही मां ने पुलिस महानिदेशक को ज्ञापन सौंपा है। पीड़ित मां कहा कि पुलिस इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।
बिलासपुर चौक लक्ष्मीपुर मठपारा निवासी श्रीमती अनिता खलखो पति फोड्रिक खलखो 55 वर्ष ने बताया कि उसका पुत्र अरमान खलखो जो कि रॉयल बस अम्बिकापुर से रायपुर में हेल्फर का पिछले 2 वर्षो से काम कर रहा था। 3 मार्च वर्ष 2022 को बस से अम्बिकापुर से रायपुर गया था।बस ड्रायवर दिनेश यादव ने बताया कि अरमान रायपुर तक मेरे साथ गया और मैं सोने चला गया। वह खाना खाने अकेला कैन्टीन चला गया और वापस नही आया। ड्रायवर घर में रोज-फोन करता था लेकिन जब से घटना घटित हुई तब से आज तक कोई फोन नहीं किया। घटना के बाद से पुत्र का मोबाइल भी बंद है। पुत्र के गम हो जाने की रिपोर्ट पीड़ित मां ने मणिपुर चौकी में दर्ज कराई थी। पीड़ित मां का आरोप है कि थाना द्वारा उसे कुछ भी पावती के रूप में रिपोर्ट की प्रति नहीं दिया गया है और ना ही पुलिस द्वारा अभी तक कोई जांच नहीं किया जा रहा है। पीड़ित माने पुत्र की तलाश करने की मांग की है।