31 October 2025
दोहरे वज्रपात की रात… दो मासूम पुत्रों की मौत..उसी रात घर से चोरों ने 10 लाख के जेवर व नगदी की कर ली चोरी
क्राइम ख़बर जरा हटके देश बड़ी खबर राज्य

दोहरे वज्रपात की रात… दो मासूम पुत्रों की मौत..उसी रात घर से चोरों ने 10 लाख के जेवर व नगदी की कर ली चोरी

Sarguja express ….

सांप के काटने से हुई थी दो मासूम भाइयों की मौत.. सदमे में थी मां की हालत

अंबिकापुर। एक परिवार पर एक ही रात में ऐसा वज्रपात टूटा कि उनके दो पुत्रों में दोनों की ही मौत रात भर में सांप के काटने से हो गई। परिवार दोनों पुत्रों को लेकर अस्पताल गया हुआ था और उसी रात उनके घर में आजा चोरों ने नगदी और जेवर मिलकर लगभग 10 लख रुपए की चोरी कर ली। पूरा मामला कोरिया जिले के पटना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम छिंदिया बांध पारा का है।

जानकारी के अनुसार कोरिया जिले के पटना क्षेत्र ग्राम छिंदिया बांध पारा निवासी प्रताप राजवाड़े का 13 वर्षीय पुत्र सूर्यभान राजवाड़े और छोटा बेटा मानव राजवाड़े दोनों 29 मई की रात अपनी मां भाग्यश्री के साथ खाना पीना खाकर सो रहे थे।
देर रात दोनों बेटे उठे और पेट कमर में दर्द के साथ-साथ सांस लेने में परेशानी की बात कही। कुछ ही देर में दोनों के मुंह से झाग निकलने लगा। तत्काल निजी वाहन से दोनों को बैकुंठपुर जिला अस्पताल परिजन लेकर पहुंचे जहां मानव को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
गंभीर स्थिति में सूर्यभान को मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर रेफर किया गया था। यहां लाते ही चिकित्सकों ने उसे भी मृत घोषित कर दिया। स्थिति यह थी कि पिता अपने छोटे पुत्र के शव के साथ बैकुंठपुर अस्पताल में था वही दूसरे पुत्र की मौत होने पर सदमे में गई मां को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में दाखिल करना पड़ा। विडंबना देखिए.. जिस परिवार के दोनों ही पुत्र की मौत से परिवार पूरी तरह से टूट चुका था उसी रात को उनके घर में आजा चोरों ने मौके का फायदा उठाते हुए सेंध लगा दी। घर के अंदर लगभग 10 लाख के नगदी सहित गहने जेवर की चोरी अज्ञात चोरों ने कर ली। दोनों पुत्रों को खोकर जब पूरी तरह से टूट चुका परिवार अपने घर पहुंचा तो घर के अंदर की स्थिति देखकर उनकी बची कुची हिम्मत भी टूट गई। उक्त परिवार के साथ घटित दर्दनाक घटना के बाद चोरी की घटना को लेकर आसपास के लोग काफी आक्रोशित हो गए। सभी मिलकर संबंधित थाने पहुंचे। पुलिस ने मामले में अपराध दर्ज कर लिया है। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने चोरों को पकड़ने के लिए स्पेशल टीम भी गठित कर दी है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *