21 November 2024
दृश्यम हत्याकांड…. पूर्व मंत्री अमरजीत भगत ने कहा…. मानवता को शर्मसार करने वाली घटना का समयावधि में हो पटाक्षेप..…आदिवासी संगठन और परिजन के आंदोलन में कांग्रेस पार्टी भी सम्मिलित होकर देगी समर्थन
आयोजन आरोप पत्रकार वार्ता बयान मांग राजनीति राज्य

दृश्यम हत्याकांड…. पूर्व मंत्री अमरजीत भगत ने कहा…. मानवता को शर्मसार करने वाली घटना का समयावधि में हो पटाक्षेप..…आदिवासी संगठन और परिजन के आंदोलन में कांग्रेस पार्टी भी सम्मिलित होकर देगी समर्थन

Sarguja express…

अंबिकापुर। पूर्व मंत्री व सीतापुर क्षेत्र के पूर्व विधायक अमरजीत भगत ने सोमवार को जिला कांग्रेस कमेटी की तरफ से आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान सीतापुर क्षेत्र में गत दिनों आदिवासी मजदूर की हत्या के मामले को लेकर कहा कि मानवता को शर्मसार करने वाली इस घटना का पटाक्षेप समयावधि के अंदर नहीं होने पर आदिवासी संगठन और मृतक के परिजन के साथ कांग्रेस पार्टी भी आंदोलन में सम्मिलित होकर समर्थन देगी। पूर्व मंत्री श्री भगत ने पूरे मामले को लेकर पुलिस और प्रशासन पर भी आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि हत्या के मुख्य आरोपी ठेकेदार और उसके अन्य साथियों के द्वारा सीतापुर बेलजोरा निवासी मृतक संदीप लकड़ा को घर से उठाकर ले जाया जाता है। बाद में उसके घर वापस नहीं आने पर परिजन रिपोर्ट दर्ज करने थाने पहुंचते हैं परंतु उनकी रिपोर्ट नहीं लिखी जाती। सामाजिक संगठन सर्व आदिवासी समाज के साथ मृतक परिवार थाने में जब धरना देते हैं तब आदिवासी आयोग के हस्तक्षेप से रिपोर्ट लिखी जाती है परंतु उसके बाद भी मृतक की खोजबीन और ना ही आरोपियों पर पुलिस कोई ठोस कार्रवाई करती है। 6 सितंबर को ग्राम लुरैना थाना तहसील मैनपाट के निर्माण अधीन पानी टंकी के नीचे संदीप की सदी गली लाश खोदकर निकाली गई। इस पूरे मामले को लेकर पीड़ित परिवार और सामाजिक संगठन का गुस्सा उबाल पर है। स्थिति यह है कि परिवार के लोग अभी भी अंतिम संस्कार करने से मना कर दिए हैं और मृतक का शव मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर के मर्करी में रखा हुआ है। घटना को लेकर आदिवासी संगठन के द्वारा प्रदर्शन एवं चक्का जाम किया गया था इस बीच प्रशासन के द्वारा तीन दिन के अंदर मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी कर लिए जाने का लिखित आश्वासन दिया गया था। प्रशासन द्वारा दिए गए समय की मियाद 10 सितंबर मंगलवार को समाप्त हो जाएगी। उचित कार्रवाई और मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने पर 11 सितंबर को सामाजिक संगठन द्वारा आंदोलन किए जाने की बात कही गई है। 11 सितंबर को अगर आंदोलन होगा तो कांग्रेस पार्टी भी
आंदोलन में शामिल होकर अपना समर्थन देगी। बता दे की इस हत्याकांड के मुख्य आरोपी ठेकेदार अभिषेक पांडे और गौरी तिवारी अभी फरार है। प्रेस वार्ता के दौरान महापौर डॉक्टर अजय तिर्की, पार्षद दीपक मिश्रा, मोहम्मद इस्लाम, अनूप मेहता,लक्ष्मी गुप्ता, अशफाक अली, दुर्गेश गुप्ता, परवेज आलम सहित अन्य मौजूद थे।

मृतक की चल अचल संपत्ति की जानकारी में दिखाई तत्परता

पूर्व मंत्री श्री भगत ने कहा कि सीतापुर थाना क्षेत्र के एक मामले में मृतक संदीप की चल अचल संपत्ति की जानकारी प्रदान किए जाने प्रशासन के आदेश पर सीतापुर थाना प्रभारी ने जितनी तत्परता दिखाई पुत्री तत्परता दूसरे पक्ष पर कार्रवाई करने नहीं दिखाई। आखिर मृतक की चल अचल संपत्ति की जानकारी कैसे ली गई। उक्त मामले में श्री भगत ने कहा कि प्रशासन भी इस पर कठघरे में है।

परिजनों को मिले दो करोड़ की आर्थिक सहायता

श्री भगत सहित प्रेस वार्ता के दौरान मौजूद कांग्रेस जिला अध्यक्ष राकेश गुप्ता, वरिष्ठ कांग्रेसी बालकृष्ण पाठक और जेपी श्रीवास्तव ने कहा कि मृतक के परिवार वालों को शासन की ओर से 2 करोड रुपए आर्थिक सहायता प्रदान की जानी चाहिए। इसके साथी मृतक संदीप के हत्याकांड मे विलंब करने वाले जिम्मेदार अधिकारियों को तत्काल निलंबित किया जाए। मुख्य आरोपी अभिषेक पांडे के निजी खाते की भी जांच कराए जाने की मांग की गई। बताया गया की घटना दिनांक के बाद अब तक बहुत बड़ी धनराशि का ट्रांजैक्शन मुख्य आरोपी के खाते से हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *