अम्बिकापुर।दीपावली की रात स्वच्छता चेतना पार्क मणीपुर में भीषण आगजनी की घटना के दौरान जान जोखिम में डाल पार्क के भीतर प्रवेश कर चौकीदार राहुल को सुरक्षित बाहर निकालने में अहम भूमिका निभाने वाले उदयपुर के 16 वर्षीय युवा 11वीं कक्षा के छात्र अरनव सिंह के साहसिक प्रयास पर सरगुजा पुलिस अधीक्षक सुनील शर्मा ने उन्हें सम्मानित किया है। ज्ञात हो कि 12 अक्टूबर की रात जब छात्र अरनव सिंह अपने पिता सुरेश कुमार सिंह और परिजनों के साथ जब अम्बिकापुर जा रहे थे उसी दौरान उन्होंने देखा कि स्वच्छता चेतना पार्क में भीषण आग लगी हुई है और ऊंची- ऊंची आग की लपटें उठ रही थी। छात्र अरनव सिंह ने गाड़ी रोकी और सूझबूझ का परिचय देते हुए 112 नं 16 र कॉल किया, जिससे 15 मिनट के भीतर ही मणीपुर थाना प्रभारी और पुलिस बल भी मौके पर पहुंच गई। हालांकि पुलिस के पहुंचने के पूर्व परिवारजनों के मना करने के बाद भी पार्क के मेन गेट को फांद कर अरनव भीतर प्रवेश कर गया और पार्क के भीतर रहने वाले चौकीदार के कमरे का दरवाजा खटखटा उसे सुरक्षित बाहर निकाल लिया। छात्र के इस प्रयास के बाद अग्निशामक दल के सदस्य भी मौके पर पहुंच गए और लगभग छह घंटे के अथक प्रयास के बाद आग पर काबू पाया जा सका, जिसमें चेतना पार्क के आसपास मौजूद कई गैरेज में खड़ी वाहन को भी बचाने में सफलता मिल सकी।