30 July 2025
दर्दनाक सड़क हादसे में दंपति की हुई मौत, घटना के बाद पति को 1 किलोमीटर तक घसीटते रहा ट्रक
हादसा राज्य

दर्दनाक सड़क हादसे में दंपति की हुई मौत, घटना के बाद पति को 1 किलोमीटर तक घसीटते रहा ट्रक

Sarguja express…..

रामानुजगंज. रामानुजगंज वाड्रफनगर मुख्य मार्ग में तेज रफ्तार और अनियंत्रित ट्रक के चपेट में आने से दंपति की मौत हो गई। घटना महावीरगंज धान संग्रहण केंद्र के सामने की है। जहां ट्रक रामानुजगंज की ओर आ रहा था वहीं रामानुजगंज की ओर से दंपती अपने गृह ग्राम चाकी जा रहे थे इसी दौरान ट्रक के टक्कर से पति की मौके पर एवं पत्नी की रामानुजगंज अस्पताल लाने के दौरान मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम चाकी के लल्लू सिंह पिता मनराज उम्र 36 वर्ष अपनी पत्नी निशा सिंह के साथ रामानुजगंज किसी काम से बाइक से आया था। जिसके बाद वह शाम 4:15 के करीब वापस जा रहा था। इसी दौरान गम्हरिया संग्रहण केंद्र के सामने तेज रफ्तार से आ रही ट्रक के चपेट में आ गया जिससे मौके पर ही लल्लू सिंह की मौत हो गई वहीं पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई पत्नी को तत्काल रामानुजगंज अस्पताल लाया गया परंतु रास्ते में ही उसकी मौत हो गई थी।

घसीटते करीब 1 किलोमीटर तक ले गया लल्लू सिंह को ट्रक ने

घटना महावीरगंज धान संग्रहण केंद्र के सामने की है जहां पर लापरवाही पूर्वक ट्रक चलाते हुए ट्रक ड्राइवर के द्वारा बाइक से आ रहे दंपति को टक्कर मारने के बाद करीब 1 किलोमीटर तक ट्रक के बोनट के लोहा में लटक कर घसीटते हुए ले गया।

मेघुली में ट्रक ने मारकर शिक्षक को किया घायल

जिस ट्रक के चपेट में आने से दंपति की मृत्यु हो गई वही ट्रक घटना के पूर्व ग्राम मेघुली शिक्षक कपिल देव सिंह को टक्कर मार दीया था। जिनको इलाज के लिए 100 बिस्तर अस्पताल लाया गया। घटना के बाद प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रक की स्पीड काफी बढ़ गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *