Sarguja express
बिलासपुर,….
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में दूरसंचार सेवाओं को और अधिक आधुनिक व प्रभावी बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए आज महाप्रबंधक श्री तरुण प्रकाश द्वारा दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, मुख्यालय, बिलासपुर में नये जीएम इंटरकॉम एक्सचेंज का शुभारंभ किया गया । इस अवसर पर अपर महाप्रबंधक श्री विजय कुमार साहू, प्रधान मुख्य सिग्नल एवं दूरसंचार इंजीनियर श्री जी.पी. खूंटे, मंडल रेल प्रबंधक, बिलासपुर श्री राजमल खोईवाल, अन्य प्रमुख विभागाध्यक्ष एवं वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे ।
यह नया इंटरकॉम एक्सचेंज अत्याधुनिक तकनीक पर आधारित एस्टरिस्क आधारित आईपी टेलीकॉम एक्सचेंज है, जो वॉइस ओवर आईपी (VoIP) प्रणाली पर कार्य करता है । इसके माध्यम से टेबलटॉप आईपी फोन से ऑडियो व वीडियो कॉल की जा सकती हैं । इस सिस्टम में कॉनफ्रेंसिंग, वन-टच डायलिंग, वीडियो कॉलिंग, कॉल ट्रांसफर, कॉल फॉरवर्डिंग जैसी अनेक सुविधाएँ उपलब्ध हैं । साथ ही वीडियो कॉल को बड़े डिस्प्ले यूनिट (टीवी/पीसी) पर भी प्रदर्शित किया जा सकता है, जिससे कार्यप्रणाली अधिक पारदर्शी, विश्वसनीय और सुविधाजनक होगी ।
एस्टरिस्क प्रणाली ओपन सोर्स आधारित है और किसी भी कंपनी (OEM) के हार्डवेयर के साथ आसानी से काम कर सकती है । यह प्रणाली न केवल सार्वभौमिक व लचीली है बल्कि आर्थिक दृष्टि से भी लाभकारी है । इसके उपयोग से रेलवे कार्य में गति, दक्षता और विश्वसनीयता में वृद्धि होगी ।
महाप्रबंधक श्री तरुण प्रकाश ने इस अवसर पर अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस आधुनिक दूरसंचार सुविधा को शीघ्र ही रायपुर एवं नागपुर मंडल सहित रेलवे आवासों में भी एकीकृत किया जाए, जिससे व्यापक स्तर पर रेलवे अधिकारियों एवं कर्मचारियों को इसका लाभ मिल सके ।
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा उठाया गया यह कदम दूरसंचार सेवाओं के क्षेत्र में एक नई दिशा प्रदान करेगा और रेलवे प्रशासन के कार्यों को और अधिक सुगम, प्रभावी और आधुनिक बनाएगा ।