27 July 2025
थाना प्रभारी के पद पर पदस्थ निरीक्षक राम साय पैंकरा की गृहग्राम मे करेंट लगने से हुई मौत
क्राइम निधन बड़ी खबर राज्य

थाना प्रभारी के पद पर पदस्थ निरीक्षक राम साय पैंकरा की गृहग्राम मे करेंट लगने से हुई मौत

Sarguja express…..

अंबिकापुर. जिला जयपुर के थाना नारायणपुर में थाना प्रभारी के पद पर पदस्थ निरीक्षक रामसर पर की अपने गृह ग्राम सीतापुर क्षेत्र में करंट लगने से मौत हो गई.
निरीक्षक राम साय पैकरा अपने गृह ग्राम सुर थाना सीतापुर मे 27 जुलाई  को घर में आ रहे सीपेज को ठीक करने के उद्देश्य से अपने पुराने मकान में जरूरत का समान ढूंढने गए हुए थे. पुराने घर में रौशनी की पर्याप्त व्यवस्था नहीं होने के कारण मृतक निरीक्षक राम साय पैंकरा का हाथ पुराने घर में लटक रहे खुले बिजली के तार से चिपक जाने से निरीक्षक  राम साय जमीन पर गिर गए, जिसे घर में उपस्थित इनकी पत्नी ढूंढते हुए पुराने घर पहुंची तो देखी के बिजली का तार मृतक निरीक्षक राम साय पैंकरा के हाथ में चिपका हुआ है और उससे चिंगारी निकल रही है, तब मृतक की पत्नी द्वारा झाड़ू से मार कर बिजली के तार को अलग किया गया, इस दौरान निरीक्षक राम साय पैंकरा का निधन हो चुका था. मामले मे सूचक के रिपोर्ट पर थाना सीतापुर में मर्ग  कायम कर जांच में लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *