18 October 2024
तालाब सौंदर्यीय करण का कार्य तत्काल प्रारंभ कराने पार्षद ने निगम आयुक्त को सौंपा ज्ञापन…एक सप्ताह के भीतर कार्य प्रारंभ नहीं कराने पर निगम घेराव की चेतावनी
मांग राज्य

तालाब सौंदर्यीय करण का कार्य तत्काल प्रारंभ कराने पार्षद ने निगम आयुक्त को सौंपा ज्ञापन…एक सप्ताह के भीतर कार्य प्रारंभ नहीं कराने पर निगम घेराव की चेतावनी

अंबिकापुर,। अंबिकापुर नगर के महात्मा गांधी वार्ड क्रमांक 20 में केना बांध तालाब का सौंदर्यीय करण का कार्य स्वीकृत होने एवं तीन माह बीत जाने के पश्चात भी आज दिनांक तक ठेकेदार द्वारा कार्य प्रारंभ नहीं करने की स्थिति में पार्षद दीपक मिश्रा ने निगम आयुक्त को ज्ञापन सौंप कार्य शीघ्र प्रारंभ करने की मांग की है।एक सप्ताह के भीतर कार्य प्रारंभ नहीं कराने की स्थिति में पार्षद ने वार्डवासियों के साथ निगम घेराव की चेतावनी भी दी है।
आयुक्त नगर पालिक निगम अम्बिकापुर को ज्ञापन के माध्यम से पार्षद ने अवगत कराया कि महात्मा गाँधी वार्ड क्र. 20 में तालाब सौंदर्यीय का कार्य 52.00 लाख रूपये की लागत से कराया जाना है,विगत 03 माह से ज्यादा व्यतीत हो चुका है, परंतु आज दिनांक तक कार्य प्रारंभ नहीं किया जा रहा है, जिसके परिणाम स्वरूप पुरे तालाब में जलकुंभी भर गया है, एवं तालाब के पानी के बदबू से लोगों का जीना दूभर हो गया है।पार्षद ने एक सप्ताह के भीतर तालाब सौंदर्यीयकरण का कार्य प्रारंभ नहीं कराया गया तो समस्त वार्डवासी के साथ निगम कार्यालय का घेराव की चेतावनी दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *