19 September 2025
डीएवी स्कूल में छात्रा को पीटने वाली टीचर टर्मिनेटः फोर्स लीव पर भेजे गए प्रिंसिपल
आरोप कार्रवाई क्राइम जांच प्रशासन फैसला बड़ी खबर राज्य शिकायत शिक्षा समस्या

डीएवी स्कूल में छात्रा को पीटने वाली टीचर टर्मिनेटः फोर्स लीव पर भेजे गए प्रिंसिपल

Sarguja express…..

अंबिकापुर. सरगुजा जिले के प्रतापगढ़ में डीएवी पब्लिक स्कूल की दूसरी क्लास की छात्रा को महिला टीचर ने 100 बार उठक-बैठक कराई। दो डंडे भी मारे। अब बच्ची पैरों पर खड़े होने और चलने की हालत में नहीं है। पैरों के मसल्स क्रैक हो गए हैं। मामला सीतापुर ब्लॉक का है।

डीएवी स्कूल प्रशासन ने टीचर नम्रता गुप्ता को टर्मिनेट कर दिया। वहीं स्कूल के प्रिंसिपल राजीव सिंह को
उच्चाधिकारियों को सूचना न देने और शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने के कारण फोर्स लीव पर भेज दिया गया है। वहीं डीएवी छत्तीसगढ़ के रीजनल ऑफिसर ने कहा कि यह कार्रवाई छात्रा के बयान के आधार पर की गई है। प्रतापगढ़ के मैनेजर को 10 दिनों के भीतर मामले की पूरी जांच कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया है।

दरअसल, छात्रा समृद्धि गुप्ता (08) डीएवी पब्लिक स्कूल प्रतापगढ़ में कक्षा दूसरी में पढ़ती है। पीड़ित छात्रा समृद्धि गुप्ता ने बताया कि, वह टॉयलेट जा रही थी। रास्ते में टीचर नम्रता गुप्ता मोबाइल चलाते हुए खड़ी थी। उसने समृद्धि से घूमने का कारण पूछा तो छात्रा ने बताया कि वह टॉयलेट जा रही है। टीचर ने उसे दो डंडे मारे और क्लास में लाकर 100 बार उठक-बैठक कराई। इसके बाद उसके घुटने के नीचे दर्द होने लगा और वह चल फिर नहीं पा रही है। समृद्धि गुप्ता का इलाज निजी हॉस्पिटल में किया जा रहा है। चिकित्सक के अनुसार, उसके पैरों के मसल्स क्रैक हुए हैं। जिसके कारण वो अपने पैरों में खड़ी नहीं हो पा रही है और न ही चल पा रही है। समृद्धि गुप्ता के पिता मनोज गुप्ता अंबिकापुर में रहकर काम करते हैं। समृद्धि अपने बड़े पिता अनुराग गुप्ता के घर गुतुरमा में रहकर डीएवी प्रतापगढ़ में पढ़ती है।

प्रिंसिपल ने कहा-स्कूल में सीसी कैमरे, करा सकते हैं जांच

इस मामले में स्कूल के प्रिंसिपल राजीव सिंह ने कहा कि स्कूल में हर जगह सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। छात्रा के आरोपों की पुष्टि नहीं हुई है। घटना वाले दिन की सीसीटीवी फुटेज देखी जा सकती है। छात्रा प्राइमरी सेक्शन की है, जबकि नम्रता गुप्ता मिडिल सेक्शन की शिक्षिका है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *