अंबिकापुर।सरगुजा जिले के खाद्य नागरिक आपूर्ति निगम नान के डीएम समीर तिर्की के द्वारा मजदूरों के साथ अभद्र व्यवहार करने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।दरसअल लखनपुर के मेण्ड्राकला एफसीआई गोदाम में चावल उतारने का काम किया जा रहा था,इसी दौरान मौके पर पहुंचे खाद्य नागरिक आपूर्ति निगम के डीएम समीर तिर्की के द्वारा मजदूरों के साथ अभद्र व्यवहार के साथ गाली गलौज करते दिखाई दे रहे हैं जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि खाद्य नागरिक आपूर्ति निगम के अधिकारी के द्वारा इस तरीके का व्यवहार आए दिन देखने को मिलता है,वहीं अब देखना होगा कि जिला प्रशासन के द्वारा क्या कार्रवाई की जाती है।
गौरतलब है कि गत 17 अगस्त को डी.एम नान पर मां महामाया फुड प्रोडक्ट ग्राम बहेराडीह लुण्ड्रा के राईस मिल संचालक रामदास हांडा ने चावल जमा करने में बाधा डालने का आरोप लगाते हुए इसकी शिकायत मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित मंत्री व प्रशासनिक अधिकारियों से की थी।संचालक रामदास का आरोप है कि डी.एम नान चावल खाली करवाने के नाम पर 5 हजार रुपए प्रति लॉट रुपए मांगा जाता है। भरोसा नहीं देने की सूरत में चावल जमा नहीं किया जाता है। अभी यह मामला शांत भी नहीं हुआ था कि रविवार को डीएम नान का वीडियो सोशल मीडिया में गोदाम में कार्यरत कर्मचारी व मजदूर के साथ अभद्रता करने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया। इस संबंध में डीएम नान समीर तिर्की का पक्ष लेने उनके मोबाइल पर संपर्क किया गया तो उनका मोबाइल स्विच ऑफ मिला।