19 December 2025
डिजनीलैण्ड मेला में वाहन पार्किंग की अवैध वसूली रोकने की मांग
अनियमितता मांग राज्य शिकायत

डिजनीलैण्ड मेला में वाहन पार्किंग की अवैध वसूली रोकने की मांग

Sarguja express…..

अम्बिकापुर.कला केन्द्र मैदान डिजनीलैण्ड मेला में वाहन पार्किंग की अवैध वसूली रोकने की मांग करते हुए  कांग्रेस नेता परेवज आलम गाँधी ने नगर पालिक निगम आयुक्त को ज्ञापन सौपा है।
परेवज आलम ने शिकायत मे कहा है कि उक्त कला केन्द्र मैदान डिजनीलैण्ड मेला लगा हुआ है जिसमें शहर के लोग जाते हैं। मेला संचालक के द्वारा साईकिल स्टैण्ड में अवैध वसूली एवं आम जनता से दुर्व्यवहार किया जा रहा है। आय दिन उनसे बहसबाजी की जाती है और मनमाना पैसा वसूला जाता है।
जबकि नगर निगम के द्वारा मेला संचालन की अनुमति दी गयी है। लेकिन डिजनीलैण्ड संचालक के द्वारा 10-12 लड़को को लगाकर अवैध वूसली कराया जा रहा है जो नियम विरुद्ध है। निगम के द्वारा साईकल स्टैण्ड की अनुमति नहीं दी गई है।
परेवज आलम ने इस मामले की गभीरतावपूर्वक जांच कराकर दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही करने का निर्देश देने की मांग की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *