Sarguja express
प्रतापपुर। नगर पंचायत प्रतापपुर के बनखेता इलाके में गुरुवार की सुबह उस वक्त अफरातफरी मच गई जब झारखंड के पलामू जिले से आये कुछ लोगों ने एक परिवार पर जानलेवा हमला कर दिया। घटना में कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिनका इलाज स्थानीय अस्पताल में जारी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, झारखंड के ग्राम सलतुआ, थाना चयनपुर निवासी शम्भु प्रजापति सहित अन्य अनावेदकगण—सुनील, शोभा, संतोष, तेतरी देवी, निधा, विनोद और संदीप प्रजापति—लगभग 10 बजे दो चारपहिया वाहनों से प्रतापपुर स्थित पीड़ित परिवार के घर पहुंचे। प्रारंभ में पीड़ित परिवार ने सभी का पारंपरिक ढंग से स्वागत करते हुए पानी पिलाने की कोशिश की, लेकिन तभी विवाद गहराता चला गया।
बताया जा रहा है कि अनावेदक पक्ष की ओर से घर की एक महिला सदस्य को साथ ले जाने की बात पर बहस हुई, जिसके बाद हमलावरों ने अचानक अपने वाहनों से फावड़ा, लोहे की रॉड और लाठियां निकालकर पीड़ितों पर हमला कर दिया। इस हमले में अशरफी नामक युवक के सिर पर फावड़े से गंभीर वार किया गया, जिससे उसका सिर फट गया। वहीं मनोज नामक युवक पर भी फावड़े से प्रहार कर बुरी तरह घायल कर दिया गया। अन्य सदस्यों के साथ भी लाठी-डंडों से बेरहमी से मारपीट की गई। हमलावरों ने मारपीट के दौरान खुलेआम जान से मारने की धमकी दी। घटना के बाद सभी हमलावर फरार हो गए।
गौरतलब है कि पीड़ित पक्ष द्वारा जब तक थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई जाती, उससे पहले ही हमलावर पक्ष ने चालाकी दिखाते हुए प्रतापपुर थाने में उल्टा पीड़ित परिवार के खिलाफ शिकायत दर्ज करवा दी।
पीड़ित परिवार ने पुलिस प्रशासन से न्याय की गुहार लगाते हुए आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
इस मामले में थाना प्रभारी लक्ष्मण सिंह ने कहा कि मामले की गंभीरता से जांच कार्यवाही की जा रही है और अपराध पंजीकृत किया जा रहा है जल्द ही आरोपि को गिरफ्तार किया जाएगा।