थाना कोतवाली एवं विशेष पुलिस टीम की सक्रियता से आरोपियों से कब्जे से सोने का हार बरामद
अम्बिकापुर।सरगुजा पुलिस द्वारा जारी अभियान ऑपरेशन विश्वास के तहत आपराधिक गतिविधियों मे संलिप्त आरोपियों के विरुद्ध लगातार सख़्ती से कार्यवाही कर आरोपियों की धरपकड़ की जा रही हैं, इसी क्रम मे प्रार्थी राज सोनी निवासी पंचदेव मंदिर के पास मायापुर ने 26 जून कों थाना कोतवाली आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि प्रार्थी सदर रोड़ अम्बिकापुर में जगदम्बा आभूषण भण्डार का संचालन करता है। 20 जून को दो व्यक्ति प्रार्थी के दुकान में आकर प्रार्थी के आभूषण भण्डार का एक सोने का हार वजन 17.860 ग्राम को पसन्द किये। उसके बाद उसमें से एक व्यक्ति अपने गले से सोने का पालिस चढा हार को निकाला जिसका वजन 22.400 ग्राम था, प्रार्थी के द्वारा चैन में सोने का परत चढ़ा होने व हालमार्क रहने से सोने का होना समझकर अपने दुकान का सोने के हार 17.860 ग्राम किमत 1,46,063/- रूपये को चैन का वजन 22.400 ग्राम का कीमती 1,48,960 रूपये को लेकर सोने के हार के अतिरिक्त 2897 रूपये देकर बेंच दिया। बाद में प्रार्थी के द्वारा चैन को गंभीरता से देखने व कुछ कड़ी को गलाने पर राजेश नामक व्यक्ति व उसके साथी के द्वारा सोने का परत लगा चैन को देकर सोने का हार ठगी कर ले जाने की रिपोर्ट पर राजेश नामक व्यक्ति व उसके साथी के खिलाफ धारा 419, 420, 34 भा.द.वि. कायम कर विवेचना मे लिया गया। दौरान विवेचना पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल निरीक्षण कर आभूषण दुकान एवं आस पास का सीसीटीवी फूटेज प्राप्त कर आरोपियों के सम्बन्ध मे तकनिकी जानकारी प्राप्त कर आरोपियों के गिरफ़्तारी हेतु पुलिस टीम कों भोजपुर बिहार रवाना किया गया था। पुलिस टीम के सतत प्रयास से मामले के आरोपी राजेश कुमार गुप्ता उम्र 32 वर्ष निवासी सोनकी वार्ड नं. 12 थाना शाहपुर जिला भोजपुर बिहार को हिरासत में लेकर घटना के संबंध में पूछताछ किया गया। आरोपी द्वारा अपने साथी प्रदीप कुमार गुप्ता तथा अभिलेश सिंह के साथ प्रदीप गुप्ता के मारुती फ्रॉक्स कार क्रमांक बीआर/01/एचएल/7480 से अम्बिकापुर आकर जगदम्बा आभूषण भण्डार से सोने के हार की ठगी करना स्वीकार किया गया।आरोपी से अन्य जानकारिया प्राप्त कर मामले मे शामिल अन्य आरोपियों की घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ किया गया। आरोपियों द्वारा अपना नाम प्रदीप कुमार गुप्ता उम्र 36 वर्ष निवासी मनाही रोड थाना शाहपुर जिला भोजपुर बिहार ,अभिलेश सिंह उम्र 36 वर्ष निवासी शाहपुर थाना रोड़ जिला भोजपुर बिहार का होना बताये। आरोपियों से घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ किये जाने पर अपराध घटित किया जाना स्वीकार किया गया।आरोपियों के निशानदेही पर घटना मे प्रयुक्त फ्रॉक्स कार क्रमांक बीआर/01/एचएल/7480 एवं ठगी किया गया सोने का हार वजन 17.860 ग्राम कुल किमती लगभग लगभग 1.5 लाख रुपये बरामद किया गया हैं। आरोपियों के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से मामले मे आरोपियों कों गिरफ़्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा गया हैं।
सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक मनीष सिंह परिहार, सहायक उप निरीक्षक कृष्ण कुमार यादव,सहायक उप निरीक्षक मनोज सिंह, सहायक उप निरीक्षक अनिल पाण्डेय, स्पेशल टीम प्रभारी सहायक उप निरीक्षक विवेक पाण्डेय,आरक्षक मनीष सिंह, सत्येंद्र दुबे, संजीव चौबे, अनिल राजवाड़े, लालभुवन सिंह, शिव राजवाड़े शामिल रहे।