Sarguja express
साई कॉलेज के इंडक्शन में नवप्रवेशियों को दिये टिप्स…महाविद्यालयीन प्रतिज्ञा की विद्यार्थियों ने ली शपथ
अम्बिकापुर। अनुशासन, लगन और परिश्रम से प्रत्येक सफलता हासिल होती है, इसमे शिक्षा का सबसे बड़ा योगदान है। यह बातें मंगलवार को श्री साई बाबा आदर्श महाविद्यालय में स्नातक नवप्रवेशी विद्यार्थियों के लिए आयोजित इंडक्शन कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि पूर्व डीजीपी पुलिस जयंत थोरात ने कही। उन्होंने विद्यार्थियों का आह्वान करते हुए कहा कि आप ज्ञानार्जन में पूरी क्षमता लगायें, अभिभावक और गुरू आपके साथ हैं। उन्होंने आधुनिक संसाधन और डिजीटल दुनिया का उपयोग सावधानी से करने की सलाह दी।
इससे पहले शासी निकाय के अध्यक्ष विजय कुमार इंगोले तथा अतिथियों ने मां सरस्वती और श्री साई नाथ की तस्वीरों पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए शासी निकाय के सचिव अजय कुमार इंगोले ने कहा कि अभिभावक और श्रेष्ठ शिक्षकों की टीम नयी पीढ़ी की बुनियाद को मजबूत करेगी। उन्होंने कहा कि यह परिसर आपको जिन्दगी के नये आयाम देगा।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए प्राचार्य डॉ.राजेश श्रीवास्तव ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू होने से विद्यार्थियों के लिए अवसर बढ़े हैं। उन्होंने पाठ्य परिवेश, परिधान और सम्बंधित तथ्यों से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों के सर्वांगीण विभाग के लिए क्लब, सोसायटी बनी हुई है जिसमें छात्र-छात्राओं को रूचि के अनुसार मंच मिलेगा। महाविद्यालय से प्रकाशित सृजन दर्पण, सृजन वार्षिक पत्रिका और रिसर्च जोन प्रति दिखा कर सभी से शैक्षिक सहभागिता का आह्वान किया। डॉ. श्रीवास्तव ने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए महाविद्यालय की उपलब्धियां साझा किया। उन्होंने बताया कि प्रथम वर्ष में विद्यार्थी सर्टिफिकेट, द्वितीय वर्ष में डिप्लोमा, तृतीय वर्ष में स्नातक और चतुर्थ वर्ष में आनर्स के साथ उपाधि प्राप्त करेगा। इस दौरान उन्होंने ये तो सच है कि भगवान है गीत प्रस्तुत कर सभी को आध्यात्मिक भाव से रसासिक्त कर दिया।
राष्ट्रीय शिक्षा नीति के समन्यवक डॉ. आर.एन. शर्मा ने नये पाठ्यक्रम, कोर्स और उसकी उपयोगिता के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि अब विद्यार्थियों के लिए वैकल्पिक विषय चुनने का अवसर है। प्रत्येक विद्यार्थी दूसरे संकाय का चयनित विषय पढ़ सकता है।
इस अवसर पर शैलेष देवांगन की दो पुस्तक बेसिक इलेट्रिकल स्किल, प्रैक्टिकल फिजीक्स प्रथम सेमेस्टर का लोकार्पण हुआ। विद्यार्थियों ने महाविद्यालय की प्रतिज्ञा का शपथ लिया।
कार्यक्रम के बाद सभी विद्यार्थी अपनी कक्षाओं में पहुंचे जहां विभागाध्यक्षों के साथ प्राध्यापकों ने उनका स्वागत किया।
आईक्यूएसी समन्वयक डॉ. शैलेष देवांगन, लाइफ साईंस फेेकेल्टी के अधिष्ठाता अरविन्द तिवारी, कम्प्यूटर एंड आईटी फेकेल्टी के अधिष्ठाता डॉ. विवेक कुमार गुप्ता, वाणिज्य एवं प्रबंध फेकेल्टी केअधिष्ठाता राकेश कुमार सेन, शिक्षा संकाय के अधिष्ठाता डॉ. दिनेश शाक्य ने विद्यार्थियों को सम्बोधित किया।
कार्यक्रम का संचालन सहायक प्राध्यापक देवेन्द्र दास सोनवानी और पल्लवी द्विवेदी ने किया।
कार्यक्रम के दौरान स्नातक प्रथम वर्ष के सभी विद्यार्थी, उनके अभिभावक और प्राध्यापक उपस्थित रहे।