अम्बिकापुर।अनोखी सोच संस्था द्वारा दुर्गा-पूजा महोत्सव में रंगारंग, सांस्कृतिक कार्यक्रम की श्रृंखला में आज जूनियर एकल डांस प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें 13 वर्ष से कम नौनिहालों ने अपने आकर्षक एवं मनमोहक डांस से शमा बांध दिया और दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। आज के कार्यक्रम में कुल 90 प्रतिभागियों ने भाग लिया जिसमें जजों द्वारा बड़ी सूझबूझ से सेमीफाइनल के लिये 20 लोगों का चयन किया गया। आज के कार्यक्रम में भानुशंकर झा, विवेक मिश्रा, श्रीमती रमिंदर कौर, एवं श्रीमती तनुदीप कौर बाबरा ने जज के रूप में महती भूमिका अदा की। मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती गीता प्रजापति, श्रीमती सीमा सोनी, श्रीमती पूर्णिमा सिंह, प्रमोद चौधरी, पापिन्दर सिंह, जीवन यादव, शंकर प्रजापति, अशोक अग्रवाल, जवाहर सोनी उपस्थित रहे। इन सभी माननीयों का संस्था के सदस्यों द्वारा यथोचित सम्मान किया गया। इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से संस्था के अध्यक्ष सूर्य प्रकाश साहू, अभय साहू, पंकज चौधरी,भुनेश्वर साहू, चंद्रप्रताप सिंह, सुनील साहू, दिनेश गर्ग, राकेश शुक्ला, संतोष साहू, बनाफर केरकेट्टा, मोनू कुजूर, सत्यम साहू, बजरंग साहू, भक्कू मुंडा,राकेश मुंडा, अंकित केरकेट्टा, संदीप दास, प्रिंस सिंह, भोला सिंह, पंकज मुंडा, चांगुड़, सुधीर साहू, संदेश पासवान, राजा बाबू,अन्य सदस्यगण उपस्थित रहे।
आयोजन
कला
राज्य
जूनियर एकल डांस प्रतियोगिता में नौनिहालों ने मनमोहक डांस से बांधा शमा,90 प्रतिभागियों ने लिया भाग…20 लोगों का चयन हुआ सेमीफाइनल के लिये
- by Chief editor Deepak sarathe
- 19 October 2023
- 0 Comments
- 302 Views

Related Post
एक ही दुकान में एक सप्ताह के भीतर
27 July 2025
सेवा किटी समूह ने जरूरतमंद बुजुर्गों को शहर
27 July 2025
थाना प्रभारी के पद पर पदस्थ निरीक्षक राम
27 July 2025
बलरामपुर पुलिस को मिली बहुत बड़ी सफलता… सामरी
27 July 2025
आबकारी आरक्षक परीक्षा… 38 केंद्र में 12625 लोगों
27 July 2025