Sarguja express…..
अंबिकापुर। जिला प्रशासन सरगुजा एवं जिला शिक्षा अधिकारी सरगुजा के मार्गदर्शन तथा जिला मिशन समन्वयक रवि तिवारी के नेतृत्व में स्वच्छता ही सेवा अभियान का प्रारम्भ किया गया था। पूर्व माध्यमिक शाला भकुरा अंबिकापुर के बच्चों के बीच भी स्वच्छता संदेश को प्रसारित किया और इस संदेश को जन-जन तक पहुंचाने की अपील की। छात्र छात्राओं ने शपथ ली कि स्वच्छता को अपनाएंगे। इस तारतम्य में विभिन्न कार्यक्रम जैसे रैली, शपथ, क्विज़ एवं मानव शृंखला जैसे विभिन्न आयोजन किया गया था। विकासखंड स्तर पर हुवे स्वच्छता प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र डबलू सिंह पैंकरा ने प्रथम स्थान प्राप्त कर पंचायत का नाम गौरवान्वित किया। विजेता छात्र की मार्गदर्शक शिक्षिका श्रीमती संजुला श्रीवास्तव ने बताया कि बच्चे के जिज्ञासु प्रवृत्ति के कारण इसका चयन किया गया था और विद्यालय की प्रधान अध्यापिका फ्लोरेंसिया बेक के मार्गदर्शन और मेरे सतत प्रयास और बच्चे के अपने मेहनत से विकासखंड स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया और जिला स्तरीय स्वच्छता प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम में भाग लिया। अंबिकापुर जनपद पंचायत में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में बालक ने अपने प्रतिभा का परिचय देते हुवे तृतीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रौशन किया। संस्था की प्रधान अध्यापिका श्रीमती फ्लोरेंसिया बेक ने बताया कि डबलू सिंह पैंकरा जो कक्षा सातवीं का छात्र है, की सफलता से स्कूल के सभी बच्चे प्रेरित हुए हैं। स्वच्छता ही सेवा अभियान से प्रेरित होकर छात्राओं ने सर्वप्रथम अपने स्कूल के क्लासरूम की सफाई की। स्वच्छता संदेशों को जन-जन और घर-घर तक पहुंचाकर हर तरफ स्वच्छता के वातावरण का निर्माण कराने की दिशा में कदम बढ़ाने का आह्वाहन भी किया। जिला स्तरीय कार्यक्रम में स्थान प्राप्त करने से विद्यालय परिवार एवं ग्राम पंचायत में हर्ष व्याप्त है।