18 October 2024
जिला का प्रत्येक स्कूल हमारे प्रेरणा का स्रोत है – जिला शिक्षा अधिकारी
आयोजन राज्य शिक्षा

जिला का प्रत्येक स्कूल हमारे प्रेरणा का स्रोत है – जिला शिक्षा अधिकारी

अम्बिकापुर। सरगुजा कलेक्टर विलास भोसकर संदीपान के प्रेरणा एवं मार्गदर्शन में तथा अशोक सिन्हा, जिला शिक्षा अधिकारी के नेतृत्व में शासकीय हाई स्कूल एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों के प्राचार्यों का प्रेरणा उत्सव हेतु उन्मुखीकरण कार्यक्रम स्थानीय मल्टी पर्पज स्कूल के सभागार में आयोजित किया गया। राष्ट्रीय गरिमा के इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में जिला नोडल अधिकारी डॉ एस एस सिन्हा, प्राचार्य, जवाहर नवोदय विद्यालय अंबिकापुर भी उपस्थित थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सहायक परियोजना समन्वय श्री रविशंकर पांडे ने प्रेरणा उत्सव को राष्ट्रीय गरिमा और अस्मिता से जोड़ते हुए स्टेप बाय स्टेप उसके कार्यक्रम संपन्न करने पर प्रशिक्षण प्रदान किया। उन्होंने बताया कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के अक्षर ज्ञान कराने वाले विद्यालय वडनगर गुजरात से इस कार्यक्रम की शुरुआत की जा रही है। जिसका मुख्य उद्देश्य हमारे विकसित भारत के गौरवशाली संस्कृति और विरासत को एक साथ एक स्थान पर पूरे देश के बच्चों और मार्गदर्शन शिक्षकों को अनुभव कराना है तथा इस पाठ्यक्रम में शामिल कराना है। जिला शिक्षा अधिकारी अशोक सिन्हा ने बताया कि भारत के सभी विद्यालय प्रेरणा स्कूल के रूप में विकसित हो सके, इस उद्देश्य से हम अपने सभी विद्यालय को एक प्रेरणा स्कूल बना सके यह तैयारी करनी है। यह हमारी नई शिक्षा नीति 2020 का मूल क्षेत्र मूल्य आधारित शिक्षा पर आधारित कार्यक्रम है। इस हेतु विभिन्न बिंदु तय किए गए हैं, जिन्हें हमें पूर्ण करना है। उन्होंने बताया कि पूरे भारत से 1600 बच्चे और 800 मार्गदर्शक शिक्षको को इस हेतु चयन कर कार्यक्रम किया जाना है। श्री सिन्हा ने बताया कि 9 अप्रैल 2024 को आपको आपके विद्यालय में प्रेरणा उत्सव का आयोजन करना है, जिसमें विभिन्न विधाओं से एक बालक और एक बालिका का चयन कर जिला स्तर पर प्रेषित करना है। प्रेरणा उत्सव को विकसित भारत और राष्ट्र के प्रति मेरा योगदान मुख्य विषय हैं।  जिला स्तर पर होने वाले कार्यक्रम की तिथि आपको बाद में प्रेषित कर दी जाएगी।

जिला स्तर पर एक बालक और एक बालिका का चयन कर राष्ट्रीय कार्यक्रम हेतु प्रेषित किया जाना प्रस्तावित है। जिला नोडल अधिकारी डॉ एसएस सिन्हा ने बताया कि यह कार्यक्रम अपनी विरासत से जुड़ेगा तथा अपने देश के प्रति गौरव का अनुभव कराएगा। हमें अपना सकारात्मक योगदान देना होगा।  यह नवाचार तथा नेतृत्व के लिए प्रेरित होगा। देश के प्रति सद्भाव रखने वाले सकारात्मक नेतृत्व का निर्माण होगा। कार्यक्रम को सहायक जिला परियोजना अधिकारी श्री रमेश सिंह ने भी संबोधित किया। उन्होंने कहा जब विद्यार्थी प्रेरणा की एक सप्ताह के कार्यक्रम से लौटेगा तो वह अपना अनुभव अपने स्कूल एवं समुदाय में बांटेगा, जिससे एक विकसित भारत के निर्माण का माहौल तैयार हो सकेगा। कार्यक्रम में जिले भर के सभी विकासखंड शिक्षा अधिकारी,  सहायक विकासखंड  शिक्षा अधिकारी तथा प्राचार्यों ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *