Sarguja express…..
एयर कंडीशनर स्लीपर डीलक्स बसों के सुरक्षा मानकों की हुई जांच
अंबिकापुर.स्लीपर और सेमी स्लीपर डीलक्स बसों में फायर सेफ्टी सुरक्षा मानकों को लेकर परिवहन विभाग सख्त, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी के नेतृत्व में परिवहन उड़न दस्ता द्वारा बस स्टैंड में जांच की गई.

क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी विनय सोनी के नेतृत्व में बस स्टैंड अंबिकापुर में एसी डीलक्स एवं सेमी डीलक्स स्लीपर बसों की फायर सेफ्टी सुरक्षा मानक से संबंधित जांच की गई परिवहन विभाग की टीम द्वारा लगभग 15 बसों की जांच की गई,जिसमें पाया गया की वाहन स्वामियों द्वारा सुरक्षा मानकों की घोर अनदेखी कर बसों का संचालन लंबे रूट पर किया जा रहा है। कुछ बसों में फायर एक्सटिंग्विशर नहीं पाया गया या एक्सपायर हुआ पाया गया। जबकि कुछ बसों में आपातकालीन दरवाजे नट बोल्ट से कसे हुए पाए गए जो आपात स्थिति में खुलने योग्य नहीं पाए गए। साथ ही बसों में फर्स्ट एड बॉक्स की जांच की गई जिसमें दवाएं एक्सपायरी डेट की पाई गई। हाल ही में देश में कुछ घटनाएं एसी बसों में आग लगने की हुई है जिसको लेकर परिवहन विभाग ने सख्त रूप अपनाया है। क्षेत्रीय अधिकारी विनय
सोनी द्वारा बताया गया कि इस प्रकार की कमियां जिन बसों में पाई गई हैं उन्हें नोटिस जारी किया जाएगा तथा कर्मियों को दूर करने की सख्त हिदायत दी गई है। यदि इसके बाद भी वाहन स्वामियों द्वारा सुधार नहीं किया गया तो सड़क पर उनके वाहनों पर चालानी कार्रवाई की जाएगी।


 
																		 
																		 
																		 
																		