Sarguja express
अम्बिकापुर। जमीन रजिस्ट्री के नाम पर धोखाधड़ी कारित कर 17 लाख 50 हजार की ठगी करने के मामले मे मणिपुर थाना पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने बताया कि दर्रीपारा निवासी प्रार्थी संजय साहू द्वारा माननीय न्यायालय मे परिवाद पेश करने पश्चात माननीय न्यायालय द्वारा मामले मे प्रथम सूचना दर्ज किये जाने हेतु आदेशित किये जाने के क्रम मे प्रार्थी द्वारा थाना मणीपुर मे रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि दिनांक वर्ष 2020 मे अनावेदिका ने आवेदक को कहा कि अनावेदिका के नाम से खसरा नं. 146/26 रकबा 0.057 हे. (सवा चौदह डिसमिल) भूमि ग्राम विशुनपुर थाना व तहसील अम्बिकापुर जिला सरगुजा में स्थित है जिसे अनावेदिका विक्रय करना चाहती हैं। तब आवेदक सौदा करने को तैयार हो गया ।अनावेदिका प्रार्थी से पैसा अकाउंट मे डाल देने की बात बोली।प्रार्थी बैंक जाकर गायत्री पटेल के खाता में 50,000/- (पचास हजार) रूपये इसके बाद कई किस्तो में जब जब अनावेदिका पैसो की मांग की तब प्रार्थी पैसा अनावेदिका के खाते में भेजते गया और कुल रकम 17,50,000/- (सत्रह लाख पच्चास हजार) रूपये प्रार्थी अनावेदिका के खाते में डाल चुका है, तब भी अनावेदिका रजिस्ट्री या पावर आफ अटर्नी करने अम्बिकापुर नहीं आयी हैं। आरोपिया लगातार टाल मटोल कर रही हैं, मामले मे प्रार्थी के रिपोर्ट पर थाना मणीपुर में धारा 420 भा.द.सं. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। दौरान विवेचना मामले के आरोपिया कों विवेचना में सहयोग करने हेत थाना उपस्थित आने हेतु धारा 41 (द) द.प्र.सं. का नोटिस देकर कहा गया जो विवेचना में सहयोग न करते थाना उपस्थित न आकर विवेचना में सहयोग नहीं किये जाने से आरोपिया को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया। आरोपिया द्वारा अपना नाम गायत्री पटेल उम्र 46 वर्ष, निवासी सत्तीपारा अम्बिकापुर जिला सरगुजा हाल मुकाम- आनन्द नगर रेलवे स्टेशन के पास ब्लाक नं. 45 ग्राम धोराजी राजकोट (गुजरात) का होना बताई। आरोपिया से घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ किये जाने पर उपरोक्त जमीन कों संजय साहू को विक्रय करने हेतु सौदा तय कर एग्रीमेन्ट कर तय पैसा विभिन्न किस्तो में नगद तथा अपने खाते में प्राप्त कर उक्त भूमि को छल पूर्वक संजय साहू को रजिस्ट्री नहीं करना स्वीकार की हैं, तथा आरोपिया के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोबाइल जप्त किया गया हैं, आरोपिया के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा गया हैं। सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी मणीपुर उप निरीक्षक अखिलेश सिंह, सहायक उप निरीक्षक शौकीलाल, प्रधान आरक्षक सतीश सिंह, महिला आरक्षक सुमन कश्यप सुमन तिग्गा, नीलम यादव आरक्षक उमाशंकर साहू साइबर टीम से जितेश साहू सक्रिय रहे।