26 July 2025
जब पता चला कि सीढी नहीं चढ़ पा रही है 80 वर्ष की महिला… पीठासीन न्यायाधीश ने कैसे दिखाई मानवता… जानिए पूरी खबर
ख़बर जरा हटके पहल राज्य

जब पता चला कि सीढी नहीं चढ़ पा रही है 80 वर्ष की महिला… पीठासीन न्यायाधीश ने कैसे दिखाई मानवता… जानिए पूरी खबर

Sarguja express

खुद महिला के पास पहुंचकर महिला को किया राशि का भुगतान

अंबिकापुर.. बुधवार को माननीय द्वितिय मोटर दूर्घटना दावा अधिकरण , अम्बिकापुर में पीठासीन न्यायाधीश मुकेश कुमार तिवारी ने मानवता की मिशाल पेश करते हुए अस्सी वर्ष से भी अधिक उम्र की महिला जगमोहनी देवी को दावा प्रकरण में जमा राशि का भुगतान किये जाने हेतु सीढी न चढ पाने पर महिला के पास स्वयं आकर सभी कार्यवाही को पूर्ण कराकर भुगतान की कार्यवाही की , यह मानवता के लिए एक मिशाल है। माननीय अधीकरण के समक्ष जब इस बात की जानकारी अधिवक्ता विजय शंकर तिवारी के द्वारा दिया गया कि महिला अत्यंत ही बुजुर्ग है और वह माननीय अधीकरण के समक्ष सीढी चढ कर उपर नही आ पा रही है, इसपर पीठासीन न्यायाधीश श्री मुकेश कुमार तिवारी द्वारा स्वयं सिढियों से उतर कर महिला की सभी जानकारी एवं प्रकरण में अग्रिम कार्यवाही पूर्ण करते हुए राशि की भुगतान की गयी। मानवता के लिए की गयी इस कार्यवाही पर न्यायालय परिसर में माननीय अधीकरण के पीठासीन अधिकारी का सराहना की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *