Sarguja express…..
अंबिकापुर.जनहित और स्थानीय समस्याओं के समाधान को लेकर पूर्व पार्षद करताराम गुप्ता और पूर्व पार्षद प्रेमलता गुप्ता ने प्रदेश सरकार के वित्त मंत्री ओपी चौधरी को ज्ञापन सौंपा है। राजमोहिनी देवी कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय अंबिकापुर में वित्त मंत्री ओपी चौधरी को ज्ञापन सौंपते हुए पूर्व पार्षद ने जनभागीदारी अध्यक्ष की नियुक्ति को लेकर मार्गदर्शन मांगा।
उनका कहना है कि पूर्व अध्यक्ष मंजूषा भगत के नगर निगम चुनाव जीतने के बाद पद रिक्त हो गया है। इस पर फिर नियुक्ति या पूर्ववत व्यवस्था स्पष्ट करने की मांग की गई है। इसी दौरान करताराम गुप्ता ने एक अन्य ज्ञापन सौंपा, जिसमें मंगल भवन व आकाशवाणी चौक से जुड़ी समस्याओं को उठाया। उन्होंने बताया कि पुराने मंगल भवन का निर्माण वर्षों पहले हुआ था और नगर निगम ने नए भवन निर्माण का प्रस्ताव पारित किया है, लेकिन अब तक कार्य शुरू नहीं हो पाया। इसके अलावा आकाशवाणी चौक पर अव्यवस्थित रूप से लग रहे ठेले-खोमचे और दुकानों के कारण ट्रैफिक जाम और दुर्घटना की स्थिति बन रही है। उन्होंने मंत्री से उचित कार्रवाई की मांग की।