Sarguja express
रामानुजगंज। राज्य लोक सेवा आयोग (2024–25) की राज्य प्रशासनिक सेवा परीक्षा में बलरामपुर जिले के ग्राम पंचायत विजय नगर निवासी नीरज कुमार गुप्ता ने 81वीं रैंक प्राप्त कर क्षेत्र का नाम गौरवान्वित किया है। नीरज की इस उपलब्धि से परिवार एवं क्षेत्र में प्रसन्नता का माहौल है।
नीरज कुमार गुप्ता मूल रूप से ग्राम पंचायत विजयनगर, तहसील रामानुजगंज के निवासी हैं। इनके पिता अनिल गुप्ता (एसडीओ पीएमजीएसवाई), माता संजू गुप्ता, दादा कन्हाई साव तथा दादी बिंदिया देवी हैं।
नीरज ने अपनी प्राथमिक शिक्षा विजयनगर में तथा माध्यमिक शिक्षा सरस्वती शिशु मंदिर, रामानुजगंज से प्राप्त की। उच्चतर माध्यमिक शिक्षा उन्होंने सरस्वती शिशु मंदिर सूरजपुर से पूर्ण की। इसके बाद उन्होंने बी.ई. (सिविल इंजीनियरिंग) की डिग्री रावतपुरा कॉलेज, नया रायपुर( छ. ग. )से हासिल की।
लंबी तैयारी के बाद मिली सफलता
राज्य सेवा परीक्षा की तैयारी नीरज ने वर्ष 2020 से प्रारंभ की थी। अब तक वे 4 बार मेंस परीक्षा दे चुके हैं और 2 बार इंटरव्यू तक पहुँचे। दूसरे इंटरव्यू के प्रयास में ही उन्होंने सफलता प्राप्त कर 81वीं रैंक हासिल की।
नीरज अपनी सफलता का श्रेय परिवार, शिक्षकों एवं सतत प्रयासों को देते हैं। क्षेत्रवासियों और संबंधियों ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएँ दी हैं।

