रामानुजगंज। नगर के वार्ड क्रमांक 9 निवासी अमित गुप्ता के पुत्र शैलेश गुप्ता उम्र 13 वर्ष ने खेल एवं युवा कल्याण विभाग के द्वारा राज्य स्तरीय छत्तीसगढ़ी ओलंपिक में भंवरा खेल में में 0 से 18 उम्र वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया। जिसे 5 हजार रुपय एवं मैडल राज्य स्तर में प्रदान किया गया। शैलेश के उपलब्धि पर नगर पंचायत अध्यक्ष रमन अग्रवाल के द्वारा भी नगर पंचायत की ओर से पुरस्कृत करते हुए बधाई दी। श्री अग्रवाल ने कहा कि यह नगर के लिए गौरव की बात है कि शैलेश ने भंवरा खेल में पूरे राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त किया। उन्होंने शैलेश के उज्जवल भविष्य की कामना की। शैलेश शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोइरीटोला में कक्षा नवमी में अध्यनरत है।
1 मिनट 18 सेकंड भंवरा नचाने का बनाया रिकॉर्ड
रायपुर राज्य भर से 8 प्रतिभागी भंवरा खेल के लिए पहुंचे थे। चार प्रतिभागियों के द्वारा 1 मिनट 6 सेकंड भंवरा नाचाया वही सबको पीछे करते हुए शैलेश ने 1 मिनट 18 सेकंड भंवरा नाचने का रिकॉर्ड बनाया।