1 November 2025
छठ त्यौहार मनाने पैतृक ग्राम गए चाचा भतीजा के घर को चोरों ने खंगाला… नगदी सहित लगभग 12 लाख की चोरी….मणिपुर थाना क्षेत्र की घटना… मठपारा में रहता है परिवार
क्राइम बड़ी खबर राज्य

छठ त्यौहार मनाने पैतृक ग्राम गए चाचा भतीजा के घर को चोरों ने खंगाला… नगदी सहित लगभग 12 लाख की चोरी….मणिपुर थाना क्षेत्र की घटना… मठपारा में रहता है परिवार

Sarguja express.

अंबिकापुर. छठ महापर्व को मनाने अपने पैतृक ग्राम डाल्टनगंज गए परिवार के सूने घर को अज्ञात चोरों ने खंगाल डाला. अगल-बगल चाचा भतीजे के मकान का ताला तोड़कर आजा चोरों ने 2 लाख से ज्यादा नगदी सहित सोने चांदी के जेवरात की चोरी कर ली. सूचना पर परिवार वापस घर पहुंचा और इसकी सूचना पुलिस को दी. पूरा मामला मणिपुर थाना क्षेत्र का है. सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची. मामले में जांच प्रारंभ कर दी गई है.
जानकारी के अनुसार मणिपुर थाना क्षेत्र के मठपारा निवासी राजेश साहू और उसके भतीजे अजीत गुप्ता पूरे परिवार के साथ 25 अक्टूबर को छठ महापर्व मनाने अपने पैतृक ग्राम डाल्टनगंज गए हुए थे. 29 अक्टूबर को शाम 7 बजे वहां से अपने पड़ोसी बुध सिंह की पत्नी को फोन कर घर के बारे में पूछा गया तो वह सब कुछ ठीक होना बताई. दूसरे दिन 30 अक्टूबर की सुबह 6:00 बजे के आसपास पड़ोसी महिला सोकर उठी तो देखा कि अजीत के घर का ताला टूटा हुआ है. सूचना पाकर पूरा परिवार उसी दिन 11:30 बजे तक घर पहुंचा.
घर पहुंचने पर देखा की अजीत गुप्ता के दरवाजे का ताला टूटा हुआ है अंदर जाकर देखें तो दोनों के रूम में रखा आलमिरा का दरवाजा टूटा था.आलमीरा का लॉकर भी टूटा था.गहने के खाली डब्बा पड़ा हुआ था व अलमीरा में रखा सामान बिखरा पड़ा था. तत्काल इसकी सूचना मणिपुर थाने पुलिस को दी गई. आज मामले में फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट भी मौके पर पहुंचे हुए थे. रिहायशी क्षेत्र में दो सूने घरों में हुई चोरी को लेकर आसपास के लोग दहशत में है. मणिपुर पुलिस ने फिलहाल मामले में अज्ञात चोरों के विरुद्ध अपराध दर्ज कर लिया है. मामले में जांच की जा रही है.

गाड़ी की किस्त पटाने रखा था 80000 नगद

मामले में यह बात सामने आई है कि अजीत गुप्ता की गाड़ियों का किस्त पटाने के लिए आलमारी में राजेश साहू द्वारा 80,000 रू. रखा गया था. इसके अलावा सोने की अंगुठी 1 नग, सोने का झुमका 1 जोड़ी, चांदी का पायल 1 जोड़ी व सोने का चैन 1 नग मौजूद था.
अजीत गुप्ता के अलमारी में नगद 1 लाख 27 हजार रूप्ये व सोने का हार 1 नग, सोने का कंगन,1 जोडी, सोने का मांग टीका 1 नग, मंगल सूत्र 01 नग, सोने का लटकन 01 जोड़ी, सोने की अंगुठी 01 नग, सोने का डोलना चौकी 01 नग, चांदी का कमरधनी 01 नग, चांदी का मछली 01, चांदी का पायल 2 जोडी, चांदी का कटोरी चम्मच 01 नग, सोने की नाक की छुछी 05 नग, बच्चों के चांदी का बेडा 03 नग, बिछिया 02 जोड़ी सहित अन्य सामान था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *